पिच बदलने पर बौखलाए वार्न

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2011 (20:11 IST)
WD
राजस्थान र ॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नए पिच पर मैच कराने के फैसले की कड़ी आलोचना की है।

वार्न ने सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि चेन्नई के खिलाफ जिस पिच पर खेलने के लिए उन्हें निर्देश मिले, उससे वह और पूरी राजस्थान टीम आश्चर्य में हैं।

उन्होंने कहा कि पिच की खास स्थिति के कारण एक तरफ से बाउंड्री छोटी पड़ गई जिसके कारण ज्यादा रन बन गए। उन्होंने साथ ही कहा कि यह पिच मैदान के बाकी पिचों के मुकाबले ज्यादा तेज थी।

कप्तान ने कहा पिछले चार में कभी हमें इस पिच पर खेलने को नहीं कहा गया था और न ही हमें बताया गया कि इसे कैसे तैयार किया गया है। हमें मालूम नहीं कि यह निर्देश किसने दिया लेकिन किसी भी तरह से यह हमारे लिए अच्छा नहीं था।

उन्होंने कहा हर टीम को अपने मैदान पर अपनी पसंद की पिच तैयार करने और मनपसंद पिच पर खेलने का मौका होता है। फिर हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ।

जयपुर में 29 अप्रैल को हुए मैच में टूर्नामेंट की दिग्गज टीम मुंबई इंडियंस के 94 रन पर ढेर हो जाने के बाद यहां की पिच को लेकर काफी बबाल हुआ था। मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस खराब प्रदर्शन के लिए पिच को कोसा था।

राजस्थान की ओर वार्न और राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के कुछ अधिकारियों ने इस पर मुंबई और खासकर सचिन पर कई आक्षेप किए थे।

मुंबई के खिलाफ मैच के बाद उठे विवाद के बाद बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया था और पुणे वारियर्स के खिलाफ मैच से पहले पिच इंस्पेक्टर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिच का मुआयना किया था। तब भी वार्न ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे अपनी टीम के लिए दबाव बढ़ाने वाला बताया था।

हालांकि वार्न ने सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का ठीकरा पिच पर नहीं फोड़ा। उन्होंने कहा मैं पिच पर बहुत बहस नहीं करना चाहता हूं क्योंकि चेन्नई ने वाकई हमसे बढिया खेल दिखाया। दोनों टीमों को एक ही पिच पर तो खेलना था। हम आज अच्छा नहीं खेल सके लेकिन घरेलू मैदान पर भी हमारे मनोनुकूल पिच नहीं मिले तो यह शर्मनाक है ही।

वार्न ने कहा जिस पिच पर हम चार साल से खेलते आए हैं, उसमें कोई खराबी नहीं है। उस पर औसत स्कोर 154 रन का रहा है और हमेशा अच्छी क्रिकेट खेली गई है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप