महँगी पड़ी दो नोबॉल : वॉर्न

Webdunia
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011 (01:18 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा कि जिन दो गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे, यदि वे नोबॉल नहीं होती तो फिर इस आईपीएल मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था।

वॉर्न ने रॉयल्स की 48 रन से हार के बाद कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमें उन दो न ोबॉ ल पर दो विकेट मिल सकते थे। वह हमें बहुत महँगी पड़ी क्योंकि उसके बाद हमने अपनी लय गँवा दी।’

किंग्स इलेवन के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वल्थाटी दोनों पहले दो ओवर में आउट हो गए थे लेकिन संयोग से ये दोनों गेंद नोबॉल निकल गई थी। इन दोनों ने इसके बाद पहले विकेट के लिए 26 गेंद पर 67 रन की तूफानी साझेदारी की।

वॉर्न ने कहा, ‘एडम गिलक्रिस्ट और वल्थाटी ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। जब नोबॉल के कारण विकेट नहीं मिला तो हमें धर्य बनाए रखना चाहिए था लेकिन ऐसा करना आसान नहीं था। ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट में ऐसा संभव नहीं हो पाता है।’

उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 190 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरू में चार विकेट गँवाने से हम मैच से बाहर हो गए। हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा।’ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने वल्थाटी और शॉन मार्श की जमकर तारीफ की जिन्होंने उम्दा पारियाँ खेली।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ने खुद की फॉर्म पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी फॉर्म बुरी नहीं है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूँ। वैसे इस तरह के प्रारूप में कब कौन चल जाए कहा नहीं जा सकता। इस तरह के प्रारूप में फॉर्म के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानता।’

मार्श को उनकी 71 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और हम सभी अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं।’

वॉर्न के एक ओवर में तीन छक्के लगाने के बारे में मार्श ने कहा, ‘अमूमन वॉर्न मुझे जल्दी आउट कर देते थे लेकिन पहली बार मैं उनके खिलाफ कुछ बड़े शॉट लगाने में सफल रहा। मैं यहाँ खेलने का लुत्फ उठा रहा हूँ। भारत क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा स्थान है।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे