रात होते ही 'रंगीन' हो जाते हैं क्रिकेटर

रात होते ही   रंगीन   हो जाते हैं क्रिकेटर
Webdunia
बुधवार, 11 मई 2011 (20:30 IST)
FILE
आईपीएल में मैचों के बाद नाइट पार्टियों के बारे में पहले भी बहुत कुछ कहा जाता रहा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की एक चीयरलीडर ने अपने ब्लाग में सनसनीखेज खुलासा किया है कि क्रिकेटर सबसे ज्यादा असभ्य हैं और रात होते ही वे 'रंगी न' हो जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की इस चीयरलीडर को उसके ब्लाग की शिकायत किए जाने के बाद आईपीएल से बर्खास्त कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के अखबार 'द न्यू एज' से बातचीत में गेबरियला पास्कालोटो ने कहा कि एक चीयरलीडर के रूप में मैंने जो अनुभव किया वही मैंने अपने ब्लाग में लिखा लेकिन अब मैं कानूनी कार्रवाई करने पर भी विचार कर रही हूं क्योंकि मुझे मामूली बात पर बर्खास्त किया गया।

अपने ब्लाग में पास्कालोटो ने भद्रजनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट के खिलाड़ियों को सबसे अभद्र और बेहूदा बताया। उसने लिखा...'दिन के मैचों के बाद एक विशेष पार्टी होती है और रात में तो इंतिहा ही हो जाती है। म्यूजिक चलता है, ड्रिंक बहती है और क्रिकेटर आते-जाते रहते हैं।'

उसने कहा...वीआईपी कमरों में जो कुछ होता है, वह बताने लायक नहीं है। कई खिलाड़ी खासकर विदेशी तो जहां तहां फ्लर्ट करते रहते हैं। पास्कालोटो ने अखबार को बताया कि उसके ब्लाग से भड़ककर एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उसकी शिकायत की जिसके बाद उसे आईपीएल से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया।

पास्कालोटो ने कहा कि मुझे इस तरह वापस भेजा गया जैसे कि मैं कोई अपराधी हूं। मुझे अपना पक्ष रखने का भी कोई मौका नहीं दिया गया। दक्षिण अफ्रीका की इस चीयरलीडर ने हालांकि कई भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा सभ्य बताया और कहा कि वे सिर्फ अपने में व्यस्त रहते हैं लेकिन विदेशी खिलाड़ी फ्लर्ट करने में बहुत उस्ताद हैं।

उसने कहा...'मैंने अपने जीवन में क्रिकेटरों जैसे अभद्र खिलाड़ी नहीं देखे।' चीयरलीडर ने साथ ही कहा कि जब मैदान में चीयरलीडर्स अपना प्रदर्शन करती हैं तो लोगों की नजरें उनके डांस से ज्यादा उन पर टिकी रहती हैं।

आईपीएल में इससे पहले भी नाइट पार्टियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया था लेकिन यह पहला मौका है, जब क्रिकेटरों की रंगीन मिजाजी के बारे में किसी चीयरलीडर ने सार्वजनिक रूप से सनसनीखेज खुलासा किया है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव