सचिन ने बनाया भज्जी, साइमंड्स को दोस्त

Webdunia
रविवार, 8 मई 2011 (16:54 IST)
FILE
सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लीय टिप्पणी विवाद में फंसने वाले हरभजनसिंह और एंड्रयू साइमंड्स अब अच्छे दोस्त बन गए हैं। खास बात यह है कि हरभजन और साइमंड्स की दोस्ती मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर की मदद से संभव हुई है।

‘द ऑस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल पहले सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन और साइमंड्स नस्लीय टिप्पणी विवाद पर आमने सामने थे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में ये दोनों क्रिकेटर मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं और अब दोस्त बन गए हैं।

खबर में कहा गया कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इन दोनों क्रिकेटरों को पास लाने में महती भूमिका निभाई है। साइमंड्स ने हरभजन के साथ अपने नए रिश्तों के बारे में ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया लेकिन उनके मैनेजर ने दोस्ती की पुष्टि की।

हरभजन के बारे में पूछे जाने पर साइमंड्स के हवाले से अखबार ने कहा कि माफ कीजिए, मैं कोई भी साक्षात्कार नहीं दे रहा हूं लेकिन यहां सब कुछ ठीक है। उनके मैनेजर मैट फीरोन ने हालांकि कहा कि साइमंड्स नस्ली विवाद को पीछे छोड़ चुके हैं।

साइमंड्स के दोस्त और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इस बात पर खुशी जताई है कि साइमंड्स और हरभजन के बीच रिश्ते सुधर गए हैं।

हेडन ने कहा कि एक समय ऐसा था जब मुझे लगा कि साइमंड्स और हरभजन कभी भी बात नहीं करेंगे। लेकिन अब चीजें सामान्य हुई हैं और मैं यह सुनकर हैरान नहीं हूं। चीजें इसी तरह आगे बढनी चाहिए। लेकिन 2008 में जो कुछ हुआ उसके बारे में सोचने का कोई तुक नहीं है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या