सुरक्षा के लिए इंदौर पुलिस ने मांगे 74 लाख

Webdunia
रविवार, 8 मई 2011 (17:53 IST)
FILE
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आगामी 13 और 15 मई को होने वाले आईपीएल के क्रिकेट मैचों के सुरक्षा संबंधी इंतजाम के लिए इंदौर पुलिस ने आयोजक कोच्चि टस्कर्स से 74 लाख 27 हजार रुपए मांगे हैं, जो सोमवार तक जमा कराने होंगे। वाणिज्यिक कर विभाग ने भी मनोरंजन व अन्य करों के लिए नोटिस जारी किया है।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों, कोच्चि टस्कर्स, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और अन्य अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह माँग की गई।

इंदौर पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने बताया कि स्टेडियम के भीतर और बाहर 100 से अधिक क्लोज सर्किट कैमरों के अलावा सुरक्षा इंतजाम के लिए 74 लाख 27 हजार रुपए लेने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनमें पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन की तनख्वाह के मान से यह राशि तय की गई है। पुलिस कांस्टेबल के लिए 1600 रुपए, हैड कांस्टेबल के लिए 1700 और सहायक उप निरीक्षक के लिए 2400 रुपए के मान से गणना की गई है। दूसरी ओर कोच्चि टस्कर्स के तरफ से पुलिस प्रशासन से सुरक्षा राशि के बारे में चर्चा करने की बात कही जा रही है।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 13 और 15 मई को कोच्चि टस्कर्स को क्रमशः किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच खेलना है। दूधिया रोशनी में खेले जाने वाले मैचों के लिए कोच्चि टीम सोमवार को इंदौर आ रही है।

बताया जा रहा है कि मैच को लेकर वाणिज्यिक कर विभाग ने भी मनोरंजन व अन्य करों के लिए नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार इन मैचों से विभाग को भी खासी कर राशि मिलने की उम्मीद है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या