हम इतने मैच कैसे हार गए-युवराज

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2011 (11:46 IST)
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने रविवार को यहां लगातार सात हार के पहली जीत दर्ज करने के बाद हैरानी जत ाई कि उनकी ‘प्रतिभाशाली’ टीम इतने मैच कैसे हार गई।

युवराज ने पुणे की किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘जब मैं अपनी टीम को देखता हूं तो समझ नहीं पाता हूं कि इतनी अच्छी प्रतिभा होने के बावजूद हम इतने मैच कैसे हार गए।’ उन्होंने कहा, ‘हम गलतियों से सीख रहे हैं। इस बार हम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गए हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अगले साल हम जबरदस्त वापसी करेंगे।’

युवराज से जब किंग्स इलेवन पर जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि टीम को इस जीत की सख्त जरूरत थी। उन्होंने इसके साथ ही जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को भी दिया।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हम इस जीत के लिए बेताब थे। भाग्य से कहूं या दुर्भाग्य से यह मेरे घरेलू मैदान पर मिली। हमने मैदान पर अपना जज्बा दिखाया और उनके बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। जब भी उनके बल्लेबाज लय पकड़ते हम विकेट निकाल देते।’ उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 150 तक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होता लेकिन गेंदबाजों के प्रयास से हम उन्हें 120 रन के अंदर रोकने में सफल रहे। पिच शुष्क थी और उन्हें कम स्कोर पर रोकना अच्छा रहा।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या