निराशा में मैंने बॉटल फेंकी थीः श्रीसंथ

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2011 (21:27 IST)
FILE
कोच्चि टस्कर्स केरल के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ का कहना है कि बेंगलुरु में 8 मई को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने सिर्फ निराशा में बॉटल फेंकी थी। यह क्षणिक आवेश में हुई प्रतिक्रिया थी और उन्होंने बॉटल किसी को मारी नहीं थी और मीडिया द्वारा इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।

इस विवाद के बाद श्रीसंथ कोच्चि टीम के साथ सोमवार को इंदौर नहीं पहुँचे थे। श्रीसंथ मंगलवार को इंदौर पहुँचे। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से वे आहत हैं।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु मेरे लिए दूसरा घर है और मैं वहाँ पर अपनी घरू टीम कोच्चि की ओर से खेलने के लिए बेकरार था। जब मुझे बताया गया कि मैं अंतिम एकादश में नहीं हूँ तो कुछ क्षणों के लिए मैं अपना आपा खो बैठा था, इसी दौरान मैंने निराशा में बॉटल फेंकी थी। मेरा कोच ज्यॉफ लॉसन के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था, हम किसी मामले में चर्चा कर रहे थे।"

उल्लेखनीय है कि कोच्चि-आरसीबी मैच प्रारंभ होने के पहले श्रीसंथ को कोच लॉसन के साथ बहस करते हुए देखा गया था। इसके बाद मुथैया मुरलीधरन भी श्रीसंथ को समझा बुझाकर शांत करते हुए देखे गए थे। उस मैच में श्रीसंथ की जगह टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका दिया गया था।

28 वर्षीय श्रीसंथ के लिए इंदौर बेहद भाग्यशाली स्थान है और उन्हें विश्वास है कि यदि उन्हें इंदौर में खेलने का मौका मिला तो वे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। केरल के 'सितारे' श्रीसंथ कोच्चि टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 32.25 के औसत से मात्र 4 विकेट लिए हैं। (नईदुनिया)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज