प्ले ऑफ में पहुंचकर अच्छा लग रहा है-धोनी

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2011 (18:43 IST)
FILE
11 मैचों से 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि समय रहते टीम के प्लेऑफ दौर में जगह बना लेने से वह बेहद खुश हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां 63 रन से मिली जीत के बाद धोनी ने कहा प्ले ऑफ में जगह पक्का करना अच्छा लग रहा है। हमने बिना देर किए यह काम कर लिया।

उन्होंने कहा विकेट को देखकर ही ऐसा लग रहा था कि इस पर 180 से 190 रन तक आसानी से बन सकते हैं। हमारे पास एक अतिरक्ति बल्लेबाज होने का फायदा मिला। मैंने खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर किया और अच्छे रन बनाकर खुश हूं।

कप्तान ने कहा पिछले मैच में हमारी बल्लेबाजी खराब रही थी लेकिन इस बार सब अच्छा रहा। माइक हसी और सुरेश रैना ने हालात का पूरा फायदा उठाया। मैन ऑफ द मैच मुरली विजय ने कहा मैं गेंद को अच्छी तरह खेल पा रहा था। मैं तो बस पिच पर टिके रहना चाहता था और रन बनते गए। रैना, हसी और धोनी ने भी वाकई अच्छी बल्लेबाजी की। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या