होलकर स्टेडियम से 'होलकर' बाहर

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2011 (18:00 IST)
ND
ख्यात होलकरकालीन क्रिकेट के दिग्गज अपने ही स्टेडियम से बाहर हो गए हैं। 13 और 15 मई को होलकर स्टेडियम में होने वाले कोच्चि टस्कर्स के मुकाबलों के लिए स्टेडियम में लगी होलकर कालीन क्रिकेटरों की ऐतिहासिक तस्वीरों की जगह कोच्चि फ्रेंचाइजी के डेकोरेटिव बैकड्रॉप्स लगा दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने बड़े जतन के साथ इस धरोहर को सँजोने के लिए होलकरकालीन क्रिकेटरों की तस्वीरों से स्टेडियम को सजाया था। इनमें सीके नायडू, सीएस नायडू, चंदू सरवटे, मुश्ताक अली, मेजर एमएम जगदाले, खंडू रांगणेकर जैसे दिग्गज शामिल थे।

एमपीसीए पहले ही आईपीएल के इन मैचों के दौरान स्टेडियम में शराब परोसे जाने के मामले में समझौता करती दिखाई दे रही है। खेल के मैदान से शराब को दूर रखने के लिए एमपीसीए ने अभी तक यहाँ क्लब हाउस नहीं बनने दिया है। लेकिन अब इन मैचों के दौरान जमकर जाम छलकने की सुगबुगाहट हो रही है।

एमपीसीए को इन दोनों मैचों के आयोजन के लिए किराए के रूप में 60 लाख रुपए मिलना है। अब एमपीसीए के पास धन की इतनी भी कमी नहीं कि वह अब अपनी धरोहर के साथ भी समझौता करने के लिए तैयार हो गया है।

मैचों के दौरान ही लोगों को होलकर टीम की इन ऐतिहासिक तस्वीरों को देखने का अवसर मिलता है। लेकिन अब जब शहरवासी आईपीएल मैचों के दौरान आएँगे तो उन्हें अपनी धरोहर की जगह कोच्चि टस्कर्स के बैकड्रॉप्स दिखेंगे। (नईदुनिया)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]