जीत से उत्साहित दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन

Webdunia
रविवार, 19 अप्रैल 2015 (17:47 IST)
नई दिल्ली। पिछले 2 मैचों में मिली जीत से उत्साहित दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि टीम सोमवार से फिरोजशाह कोटला पर होने वाले अगले 4 घरेलू मैचों से जीत की लय बरकरार रखेगी।

टीम के 5वें मैच की पूर्व संध्या पर कर्स्टन ने कहा कि जीतने के बाद अच्छा लगता है और हमारे लिए जीत की आदत डालना जरूरी है। उस लिहाज से मैं खुश हूं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लय हासिल करना अहम था और अब उसे बरकरार रखना जरूरी है। हमें आत्मविश्वास से भरे 2 छोटे इंजेक्शन मिले हैं। हमें इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए आत्मविश्वास बनाए रखना है।

शुरुआत में 2 करीबी मैच गंवाने के बाद जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम ने 2 जीत दर्ज की। पहले उसने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया और रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। कर्स्टन ने दबाव के बावजूद बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दबाव में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। हमने 4 कठिन मैच खेले और उनमें से 2 में जीत दर्ज की। फिलहाल हम सही ढर्रे पर जा रहे हैं और हमें सही टीम संयोजन मिल गया है।

कर्स्टन ने कहा कि इस तरह के रोमांचक मैच अच्छे होते हैं। हमें इसकी आदत हो गई है। यह अच्छी बात है कि हम 2 में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

उन्होंने युवा बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर की तारीफ की तथा कहा कि हमने हमेशा युवाओं की हौसला-अफजाई की है और अच्छी बात है कि उन्होंने योगदान दिया।

रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपए में खरीदे गए टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह ने पंजाब के खिलाफ 54 रन बनाए थे। विश्व कप 2011 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज उस चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य थे जिसके कोच कर्स्टन थे।

कर्स्टन ने कहा कि वह शानदार खिलाड़ी है। हमें पता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर है और करना चाहता है। इससे ज्यादा क्या चाहिए।

कप्तान डुमिनी ने पिछली 2 जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन फिर संभल गए। टूर्नामेंट की शुरुआत में सही संयोजन तलाशना जरूरी था और अब हमें वह मिल गया है। अब हमें पता है कि कौन किस स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करेगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?