डिविलियर्स को जल्दी आउट करना ‘टर्निंग प्वॉइंट’ था : रैना

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (14:46 IST)
बेंगलुरु। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक  बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को जल्दी आउट करना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनकी टीम की 27  रन से जीत में निर्णायक साबित हुआ।
जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन  ही बना सकी।रैना ने मैच के बाद कहा कि निश्चित तौर पर। जब वे और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तब मुझे लगा कि  वे टीम को जीत तक ले जाएंगे लेकिन जब डिविलियर्स आउट हुआ तो हमें लगा कि हम जीत जाएंगे।  हम हालांकि विराट को लेकर चिंतित थे, क्योंकि वह अकेले दम पर मैच जीता सकता है।
 
रैना ने आरसीबी टीम से क्रिस गेल को बाहर रखे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने जीत का श्रेय अपने  गेंदबाजों खासकर आशीष नेहरा को दिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं हैरान था कि क्रिस नहीं खेल रहा था लेकिन विराट पॉजीटिव सोचता है और  डिविलियर्स भी दक्षिण अफ्रीका के लिए कई अच्छी पारियां खेल चुका है।
 
उन्होंने नेहरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले 15 साल से भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन  प्रदर्शन करता आया है और चेन्नई के लिए भी उम्दा गेंदबाजी की।
 
हमारे पास इस समय सबसे अनुभवी गेंदबाज है जिसे पता है कि कब आक्रामक होना है। वह दूसरों की  सफलता में खुश होता है और यही उसकी कामयाबी की कुंजी है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?