गंभीर और धोनी की टीमें करेंगी दो-दो हांथ

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (14:53 IST)
चेन्नई। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल के  मंगलवार को होने वाले क्रिकेट मैच में 2 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से कठिन चुनौती मिलेगी।
केकेआर फिलहाल 3 जीत, 2 हार और 1 रद्द मैच के बाद अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं चेन्नई  6 में से सिर्फ 1 मैच हारा है और दूसरे स्थान पर है।
 
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 97 रन से  हराया था। उसके बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम, सुरेश रैना और धोनी ने जरूरत के समय रन  बनाए हैं जबकि गेंदबाजों ने भी अनुशासित प्रदर्शन किया है।
 
आशीष नेहरा और ईश्वर पांडे की अगुवाई में चेन्नई के गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। बाएं हाथ  के स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब  दिया।
 
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर का पिछला घरेलू मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।  इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया। अभी तक उसे जीत  इस सत्र की कमजोर टीमों के खिलाफ मिली है।
 
बल्लेबाजी में गंभीर लगातार अच्छा नहीं खेल पाए हैं और गेंदबाजों ने भी टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन  किया है।
 
जब ऐसा लगने लगा था कि स्पिनर सुनील नारायण खुद को नए एक्शन के अनुरूप ढाल रहे हैं तभी  उनके गेंदबाजी एक्शन की फिर शिकायत हो गई। चेन्नई और केकेआर के बीच अब तक हुए 14 मैचों में  से 10 चेन्नई ने जीते हैं। चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर इनमें से 6 मैच खेलकर 4 में जीत दर्ज की  है।
 
टीमें : कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव,  युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल,  रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढवाल,  शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमीत नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल।
 
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रैवो,  ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर.  अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट,  अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाए और एकलव्य द्विवेदी। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर