क्रिकेटर के कमरे में रात भर रही महिला?

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2015 (12:06 IST)
आईपीएल के खिलाड़ियों का नाम हमेशा से ही मैच फिक्सिंग और उनके महिलाओं के साथ संबंधों को लेकर गाहे-बगाहे उछलता रहा है। इस बीच एक और मामला सामने आया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पिछले सीजन में एक शख्स के जहाज पर प्रीति जिंटा का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों को पार्टी देने का मामला आईसीसी के ऐंटी करप्शन स्कैनर पर है।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी के कमरे में एक महिला का रात गुजारना और शाहरुख खान के दोस्त का बिना बीसीसीआई की इजाजत के केकेआर के खिलाड़ियों के लिए डिनर आयोजित करने का मामला भी जांच के घेरे में है।
 
आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के ये मामले ऐसे समय में सामने आए थे जब स्पॉट फिक्सिंग केस की जांच जारी थी। ये सभी मामले पिछले साल बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन सिक्यॉरिटी यूनिट (एसीएसयू) की नजर में आए थे।

पिछले सीजन में बीसीसीआई को भेजे एक ई-मेल में एसीएसयू चीफ रवि स्वानी ने ऐसे मामलों में लिस्ट भेजी थी जिनमें खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मालिकों द्वारा खेल नियमों का उल्लंघन किया गया।

इस ई-मेल में बताया गया था कि आईपीएल सीजन 7 में 16 अप्रैल से 1 जून के बीच कई बार खेल नियमों के खिलाफ जाकर काम किया गया। हैरानी की बात यह है कि यह सब तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई चल रही थी।  
 
ये खुलासे एक मेल के सहारे किए गए हैं। एक मेल में लिखा है कि एक दूसरी महिला चेन्नै सुपरकिंग्स के ही अन्य खिलाड़ी के कमरे में रात 10:10 बजे घुसी और अगले दिन सुबह साढ़े सात निकली। जब प्लेयर से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि महिला उनकी गर्लफ्रेंड हैं और जल्द ही वे शादी करेंगे।

बाद में एसीयू की पूछताछ में पता चला कि यह महिला पहले श्रीशांत और अन्य खिलाड़ी के संपर्क में रही है। स्टेडियम में वह महिला आरसीबी के लिए भी चीयर करती देखा जा चुकी थीं।
 
इसके अलावा ईमेल में कई ऐसी घटनाओं का भी जिक्र है जिसमें खिलाड़ियों के कमरे में उनके दोस्त और अन्य संबंधियों के ठहरने की बातें सामने आईं। इन घटनाओं के बारे में जब आईपीएल फ्रेंचाइजी से पूछा गया तो उनका कहना है कि सभी मामलों में जानकारी बीसीबीआई से साझा की जाती रही हैं और प्रॉटोकॉल का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया गया।  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार