क्रिकेटर के कमरे में रात भर रही महिला?

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2015 (12:06 IST)
आईपीएल के खिलाड़ियों का नाम हमेशा से ही मैच फिक्सिंग और उनके महिलाओं के साथ संबंधों को लेकर गाहे-बगाहे उछलता रहा है। इस बीच एक और मामला सामने आया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पिछले सीजन में एक शख्स के जहाज पर प्रीति जिंटा का किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों को पार्टी देने का मामला आईसीसी के ऐंटी करप्शन स्कैनर पर है।

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी के कमरे में एक महिला का रात गुजारना और शाहरुख खान के दोस्त का बिना बीसीसीआई की इजाजत के केकेआर के खिलाड़ियों के लिए डिनर आयोजित करने का मामला भी जांच के घेरे में है।
 
आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के ये मामले ऐसे समय में सामने आए थे जब स्पॉट फिक्सिंग केस की जांच जारी थी। ये सभी मामले पिछले साल बीसीसीआई की ऐंटी करप्शन सिक्यॉरिटी यूनिट (एसीएसयू) की नजर में आए थे।

पिछले सीजन में बीसीसीआई को भेजे एक ई-मेल में एसीएसयू चीफ रवि स्वानी ने ऐसे मामलों में लिस्ट भेजी थी जिनमें खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मालिकों द्वारा खेल नियमों का उल्लंघन किया गया।

इस ई-मेल में बताया गया था कि आईपीएल सीजन 7 में 16 अप्रैल से 1 जून के बीच कई बार खेल नियमों के खिलाफ जाकर काम किया गया। हैरानी की बात यह है कि यह सब तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई चल रही थी।  
 
ये खुलासे एक मेल के सहारे किए गए हैं। एक मेल में लिखा है कि एक दूसरी महिला चेन्नै सुपरकिंग्स के ही अन्य खिलाड़ी के कमरे में रात 10:10 बजे घुसी और अगले दिन सुबह साढ़े सात निकली। जब प्लेयर से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि महिला उनकी गर्लफ्रेंड हैं और जल्द ही वे शादी करेंगे।

बाद में एसीयू की पूछताछ में पता चला कि यह महिला पहले श्रीशांत और अन्य खिलाड़ी के संपर्क में रही है। स्टेडियम में वह महिला आरसीबी के लिए भी चीयर करती देखा जा चुकी थीं।
 
इसके अलावा ईमेल में कई ऐसी घटनाओं का भी जिक्र है जिसमें खिलाड़ियों के कमरे में उनके दोस्त और अन्य संबंधियों के ठहरने की बातें सामने आईं। इन घटनाओं के बारे में जब आईपीएल फ्रेंचाइजी से पूछा गया तो उनका कहना है कि सभी मामलों में जानकारी बीसीबीआई से साझा की जाती रही हैं और प्रॉटोकॉल का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया गया।  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया