हमें सही समय पर मिली है यह जीत : कोहली

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (12:10 IST)
अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स पर शुक्रवार को यहां  मिली 9 विकेट की बड़ी जीत के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि लगातार 3 मैच गंवाने के  बाद उनकी टीम को यह जीत सही समय पर मिली है।
आरसीबी के गेंदबाज विशेषकर ' मैन ऑफ द मैच' मिशेल स्टार्क (22 रन देकर 3 विकेट) ने शानदार  प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। बाद में कोहली ने नाबाद  62 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 47 रन बनाए जिससे आरसीबी ने 23 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य  हासिल कर दिया।
 
कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमें शुक्रवार को इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। इससे हमारी लय  बदल जाएगी। यह अच्छी तरह से हासिल की गई और सही समय पर मिली जीत है। हमारे गेंदबाजों ने  बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहा।
 
उन्होंने कहा कि मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन गेंदबाजों को निशाना बनाएं जिनके सामने वे  सहज महसूस करते हैं। हमने काफी तैयारियां की थीं और खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम  जानते थे कि हम इस तरह का खेल दिखा सकते हैं लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते थे। शुक्रवार को  पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने विकेट लिए और क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। 
 
रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन ने माना कि उनकी टीम ने बेहद लचर प्रदर्शन किया और उसे जल्द इससे  उबरकर अगले मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा। रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में  किंग्स इलेवन पंजाब से सुपर ओवर में हार गया था।
 
वॉटसन ने कहा कि हार के लिए कोई बहाना नहीं है। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। सुपर ओवर का मैच  गंवाने के लिए भी कोई बहाना नहीं है। अगले मैच में हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमें  लय बरकरार रखनी होगी।
 
चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' स्टार्क ने कहा कि वे अब भी  शत-प्रतिशत फिट महसूस नहीं कर रहे हैं।
 
स्टार्क ने कहा कि मैं अब भी शत-प्रतिशत फिट महसूस नहीं कर रहा हूं। गेंद अच्छी तरह से पड़ रही थी।  कुछ चीजों में सुधार हो रहा है। मैंने लेग साइड में गेंद को स्विंग किया जिससे कुछ रन गए। यहां की  परिस्थितियां भिन्न हैं लेकिन खुशी है कि हमारी रणनीति कारगर साबित हो रही है। (भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज