पंजाब के सामने चेन्नई को उसकी मांद में खदेड़ने की चुनौती

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (15:51 IST)
चेन्नई। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही किंग्स इलेवन पंजाब के सामने शानदार फॉर्म में चल  रही चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के मैच में शनिवार को उसी की मांद में खदेड़ने की बड़ी चुनौती  होगी।
चेन्नई ने अभी तक 5 में से सिर्फ 1 मैच गंवाया है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी  ओर पंजाब ने 5 में से 3 मैच गंवा दिए हैं और नीचे से तीसरे स्थान पर है।
 
2 बार की चैंपियन चेन्नई का अब तक का सफर अच्छा रहा है। उसके शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने  योगदान दिया है। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम पिछले 2 मैचों में नहीं चल सके लेकिन उन्होंने पहले मैच  में सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ आक्रामक सैकड़ा जड़ा था, जो अब तक टूर्नामेंट के 8वें सत्र का  एकमात्र शतक है।
 
सुरेश रैना ने भी खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर ली है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जरूरत के  समय हमेशा रन बनाए हैं। गेंदबाजों ने भी अपनी ओर से पूरा योगदान दिया है। अनुभवी तेज गेंदबाज  आशीष नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लिए।
 
दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब लय हासिल करने के लिए जूझ रही है। पिछले मैच में हालांकि शीर्ष पर  काबिज राजस्थान रॉयल्स को हराकर उसके हौसले बढ़े होंगे। पंजाब के लिए चिंता का सबब ऑस्ट्रेलियाई  आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म है। 
 
विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल आईपीएल में नाकाम रहे। उनके अलावा कप्तान वीरेंद्र  सहवाग को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में मिशेल जॉनसन वह जादू नहीं चला सके हैं जिसके  लिए वे जाने जाते हैं।
 
टीमें- किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बुरान हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, ग्लैन  मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन,  संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, मुरली  विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।
 
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रावो,  ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर.  अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट,  अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया