उत्साही रॉयल्स को रोकने की कोशिश करेगा मुंबई इंडियंस

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (14:44 IST)
अहमदाबाद। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज करने से  आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां लगातार 2  हार से आहत मुंबई इंडियंस का सामना करेगा।
अब तक अपने दोनों मैच जीतने वाली स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली टीम अपने ‘घरेलू मैदान’  मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम पर अपना पहला मैच खेलेगी। रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत  इससे बेहतर नहीं हो सकती थी, क्योंकि उसने पहले 2 मैचों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।
 
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन की जीत दर्ज करने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन  डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली 3 विकेट की जीत के दौरान उसकी पेशानी पर भी  बल पड़े। टिम साउथी ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।
 
आईपीएल में हर साल नई प्रतिभाएं सामने आती हैं और इस साल पहले 5 दिन बड़ौदा के युवा  ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के नाम रहे जिन्होंने लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत से सभी को  चौंका दिया है।
 
उन्होंने डेयरडेविल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 54 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और स्मिथ के अलावा  रॉयल्स की निगाहें अब इस युवा खिलाड़ी पर भी टिकी रहेंगी।
 
जहां तक मुंबई इंडियंस का सवाल है तो उसके लिए शुरुआत खराब रही। उसने अपने पहले मैच में  मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 7 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी जबकि किंग्स  इलेवन पंजाब के खिलाफ हरभजन सिंह की तूफानी पारी भी उसे 18 रन से हार से नहीं बचा पाई  थी।
 
कागजों पर रॉयल्स जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा लेकिन मुंबई इंडियंस को भी चुका  हुआ नहीं कहा जा सकता है। पहले मैच में रोहित शर्मा और दूसरे मैच में हरभजन को छोड़कर मुंबई  का कोई भी अन्य बल्लेबाज अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया है।
 
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडु फॉर्म  में नहीं दिख रहे हैं जबकि कोरी एंडरसन भी ईडन गार्डन्स पर अर्द्धशतक जड़ने के बावजूद अपनी  प्रतिभा के साथ पूरा न्याय नहीं कर पा रहे हैं।
 
लेकिन यदि कीरोन पोलार्ड, फिंच और रोहित जैसे बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों में सुधार कर दिया  तो फिर टिम साउदी, क्रिस मौरिस और जेम्स फाकनर जैसे गेंदबाजों को मोटेरा की बल्लेबाजी के  लिए अनुकूल पिच पर उन्हें परेशान करने के लिए अपने सारे अस्त्र आजमाने होंगे। पिच से स्पिनरों  को मदद मिलने की उम्मीद है।
 
नियमित कप्तान शेन वॉटसन की गैरमौजूदगी में भी रॉयल्स की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है।  वर्तमान टीम में स्मिथ, फाकनर, साउदी और मौरिस के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं और  सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि नियमित कप्तान फिट होने पर किसके स्थान पर अंतिम एकादश में  आता है? (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?