बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (20:28 IST)
अहमदाबाद। कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक (62) के अलावा एबी डिविलयर्स के 43 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मैच में 9 विकेट से रौंद दिया। राजस्थान की यह लगातार दूसरी हार है। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बनाए।

जवाब में बेंगलुरु ने 16.1 गेंद पर ही एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए। बेंगलुरु ने एकमात्र विकेट क्रिस गेल (20) का गंवाया। विराट ने 46 गेंदों में 1 चौके व 3 छक्के की मदद से 62 तथा एबी डिविलियर्स ने 35 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।
राजस्थान 9 विकेट पर 130 रन ही जुटा सका : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज कभी भी खुलकर नहीं खेल पाए और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही जुटा सके। स्टीवन स्मिथ ने 31, स्टुअर्ट बिन्नी ने 20, जेम्स फॉकनर ने 4 और धवल कुलकर्णी ने 1 रन का योगदान दिया। 

14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 93/5 : आईपीएल में लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली राजस्थान की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। अपने सातवें मैच में बेंगलुरु के खिलाफ उसने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बनाए हैं। स्टीवन स्मिथ 23 और स्टुअट बिन्नी 2 रन बनाकर नाबाद हैं। तरुण नायर 16, दीपक हुड्‍डा 1 और संजू सेमसन 4 रन बनाकर आउट हुए। 
 


राजस्थान रॉयल्स ने 6  ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 48  रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे जबकि शेन वॉटसन 26 रन बनाने में कामयाब रहे। स्टीवन स्मिथ 1 और तरुण नायर 1 रन पर नाबाद हैं। 
 
आरसीबी ने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वह रिली रोसो की जगह लेंगे। इसके अलावा मानविंदर बिस्ला की जगह मनदीप सिंह को लिया गया है। रॉयल्स की टीम में एक बदलाव है। राहुल तेवतिया की जगह धवल कुलकर्णी को लिया गया। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया