रोहित की टक्कर धोनी से

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (15:25 IST)
मुंबई। लगातार 3 हार झेल चुकी मुंबई इंडियंस के सामने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को 2  बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में बेहद कठिन चुनौती होगी।
अभी तक तीनों मैच हार चुकी मुंबई टीम आईपीएल के 8वें सत्र में खाता नहीं खोल सकी है। उस  पर अपने अभियान को ढर्रे पर लाने का काफी दबाव होगा।
 
गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स से हार चुकी मुंबई  इंडियंस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जूझ रही है।
 
वैसे अभी राउंड राबिन चरण शुरुआती दौर में है और 2013 की चैंपियन टीम ने पिछले साल भी  लगातार 5 मैच हारने के बाद वापसी की थी।
 
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तैयारी अच्छी है लेकिन हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं  कर सके। पिछली बार भी हम इसी स्थिति में थे लेकिन हमने वापसी की। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग  ने कहा कि एक टीम के रूप में फिलहाल मुंबई में आत्मविश्वास की कमी है।
 
पहले 3 मैचों में टीम गेंदबाजी या बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी जिसमें सुधार करना  होगा। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी  जगह लैंडल सिमंस को शामिल किए जाने की उम्मीद है, वहीं हरभजन सिंह भी गले में चोट के  कारण रायल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे लेकिन शुक्रवार को उनके खेलने की संभावना है। 
 
मुंबई के लिए एक और अच्छी बात वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का फॉर्म में  लौटना है। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ उम्दा पारी खेली। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का  खराब फॉर्म मुंबई की चिंता का सबब है।
 
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में अब मुंबई के पास  सिर्फ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनागन का विकल्प बचा है।
 
दूसरी ओर चेन्नई ने दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। कप्तान महेंद्र सिंह  धोनी ने दूसरे मैच में 29 गेंद में 53 रन बनाकर अपना खतरनाक फॉर्म जाहिर कर दिया। अनुभवी  तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी अच्छे फॉर्म में है।
 
चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ पिछले साल 2 मैच जीते थे जिनमें वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन  स्मिथ और मोहित शर्मा 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। दोनों इस बार भी टीम के अहम सदस्य हैं।
 
टीमें-
 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आरोन फिंच, अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे,  पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, जोश  हेजलवुड, मर्चेंट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल  मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा  सुचित, उन्मुक्त चंद, आर. विनय कुमार में से।
 
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन  ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन  नेगी, आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा,  काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाए और एकलव्य द्विवेदी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज