रोहित का सामना धवन से

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (13:01 IST)
मुंबई। 6 मैचों में 5वीं हार के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जूझ रही मुंबई इंडियंस का सामना  आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
मुंबई इंडियंस ने 19 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के अलावा अब तक टूर्नामेंट में  कोई जीत दर्ज नहीं की है। उसे गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर 37  रन से हराकर 9 मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ा।
 
अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज मुंबई को शनिवार के मैच से पहले नए सिरे से रणनीति बनानी  होगी, दूसरी ओर खराब शुरुआत से उबरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तालिका में 5वें स्थान पर है।  मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सही टीम संयोजन तलाशने के मकसद से कई बदलाव करके देख  लिए लेकिन नतीजे नहीं मिल सके।
 
आर. विनय कुमार और पवन सुयाल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12 अप्रैल को पहले मैच में  मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की थी। उन्हें गुरुवार को बाहर रखा गया। दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत  सिंह बुमरा के खराब प्रदर्शन के बाद अब इनमें से एक का टीम में लौटना तय है।
 
गेंदबाजी में मुंबई के लिए राहत की बात लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह का प्रदर्शन रहा है। उन्हें  हालांकि दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नहीं खेलने से  मुंबई का तेज आक्रमण काफी प्रभावित हुआ है। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लीनागन टुकड़ों में ही अच्छा  प्रदर्शन कर पाए हैं।
 
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन उंगली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिससे मुंबई को एक  और झटका लगा है। रोहित ने बल्लेबाजी में मोर्चे से अगुवाई की है लेकिन बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए  एक बल्लेबाज पर निर्भर रहने की बजाय टीम को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
 
सनराइजर्स हैदराबाद की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही है लेकिन शिखर धवन और कप्तान डेविड वार्नर ने  उम्दा प्रदर्शन किया है। दोनों ने 2 अर्द्धशतकीय और 1 शतकीय साझेदारी की है। मध्यक्रम में रवि  बोपारा, केन विलियम्सन, आशीष रेड्डी, लोकेश राहुल और नमन ओझा से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिला  है।
 
सनराइजर्स के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, हालांकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अभी तक फॉर्म  में नहीं दिखे हैं। भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार भी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।(भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?