सनराइजर्स की हार को अधिक तूल नहीं दे रहे मूडी

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2015 (16:54 IST)
कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्रिकेट मैच में यहां मिली 35 रन की हार के लिए परिस्थितियों को दोषी ठहराया है।

सनराइजर्स की टीम ने 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में ही कप्तान डेविड वार्नर सहित दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की दौड़ में नहीं दिखी।

मूडी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इन हालात में लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था। हमें हमेशा से पता था कि यहां मुकाबला कड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो दिन पहले हमने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। मैं इस मैच को अधिक तवज्जो नहीं दे रहा हूं।

हार निराशाजनक है लेकिन हमें पता है कि यह हमारे लिए कड़ा मैच था। सनराइजर्स ने विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला जीता था,लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच मूडी ने स्वीकार किया कि केकेआर को ईडन गार्डन्स में हराना मुश्किल है।

कोच ने अपनी टीम की गेंदबाजी के संदर्भ में कहा कि केकेआर को संभवतः 15 से 20 रन अधिक बनाने दिए गए। उन्होंने कहा कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन नहीं था। हालात को देखते हुए संभवतः उन्होंने 15 से 20 रन अधिक बना लिए। पहली बार में हमारे गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और लाइन एवं लेंथ भी काफी अच्छी नहीं थी।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत से शीर्ष चार में जगह मजबूत करने उतरेगा आरसीबी

बेंगलूरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम बुधवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग अंक तालिका में शीर्ष चार में अपनी जगह मजबूत करने के इरादे से उतरेगी जबकि पंजाब की टीम की नजरें लगातार चार हार के क्रम को तोड़ने पर टिकी हैं।

अंक तालिका में चौथे स्थान पर चल रहे आरसीबी को सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 24 रन से हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार के मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम नौ मैचों में सात हार के बाद प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। आरसीबी के नौ मैचों में चार जीत और चार हार से नौ अंक हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर हैं।

आरसीबी के लिए बुधवार के मैच में जीत काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक हार से उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जाएगी। सुपरकिंग्स के नौ विकेट पर 148 रन के जवाब में आरसीबी की टीम 124 रन पर ढेर हो गई थी। टीम ने इस दौरान 5.5 ओवर में 27 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए।

आरसीबी ने घरेलू मैदान पर तीन हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 ओवर के मैच में हराकर पहली जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बाहर रहे क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, कोहली और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो मिशेल स्टार्क की मौजूदगी से बाकी गेंदबाजों में भी आत्मविश्वास आया है जो पिछले मैच में नजर आया जब डेविड वाइसी और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। स्टार्क ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

दूसरी तरफ किंग्स इलेवन की टीम ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और शार्न मार्श के बीच टीम में बदलाव करती रही है लेकिन इससे अधिक फायदा नहीं हुआ। पिछले साल उप-विजेता रही इस टीम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है।

वीरेंद्र सहवाग, मार्श और मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज अब तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। टीम के गेंदबाजों ने भी निराश किया है। मिशेल जॉनसन तो बिलकुल भी प्रभावी नजर नहीं आए। तेज गेंदबाज संदीप सिंह और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को छोड़कर किंग्स इलेवन का कोई गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया है।(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल