लय में लौटते सनराइजर्स से भिड़ेगा केकेआर

Webdunia
रविवार, 3 मई 2015 (14:11 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स सोमवार को यहां ईडन गार्डन्स पर होने वाले आईपीएल आठ के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर मनोवैज्ञिानिक लाभ में रहेगा लेकिन जिस लिहाज से उसका प्रतिद्वंद्वी तेजी से लय और संतुलन हासिल कर रहा है उससे मौजूदा चैंपियन टीम निश्चित रूप से सतर्क होगी।
 
सनराइजर्स ने पिछले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है, जिसमें केकेआर के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में जीत भी शामिल है। इससे डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि उसने केकेआर से एक मैच कम खेला है जो चौथे स्थान पर है।
 
केकेआर का सफर अब तक मिश्रित सफलता वाला रहा है। सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन के कारण भी चर्चा में रही यह टीम अभी तक निरंतर एक जैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और इस वजह से चौथे स्थान पर खिसक गई। इन दोनों टीमों ने कल मैच खेले थे।
 
केकेआर जहां बेंगलूर में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दस ओवर में 112 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहा वहीं सनराइजर्स ने इस सत्र में हैदराबाद में अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पराजित किया।
 
जब ये दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो केकेआर को यह आभास रहेगा कि उसे सनराइजर्स पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है क्योंकि उसने हैदराबाद की टीम के खिलाफ अब तक खेले गये पांच मैचों में तीन में जीत दर्ज की है।
 
मैदान पर हालांकि वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स की बल्लेबाजी और केकेआर के गेंदबाजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। केकेआर के धीमी गति के गेंदबाज घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे।
 
वार्नर के 64 गेंद पर बनाये गये 91 रन की मदद से सनराइजर्स ने केकेआर के खिलाफ पहले चरण के मैच में जीत दर्ज की थी और गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम यह बात अच्छी तरह से समझती है कि यदि उसे मैच जीतना है तो बायें हाथ के इस बल्लेबाज को जल्दी आउट करना होगा।  वार्नर की चुनौती से बचने के लिए केकेआर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम में शामिल कर सकता है, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के खिलाफ अच्छी सफलता मिली है।
 
मोर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बार और आईपीएल में दो बार वार्नर को आउट किया है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर पिछले तीन मैचों में नहीं खेलने वाले मोर्कल को मौका देते हैं या नहीं।
 
केकेआर ने यहां चेन्नई पर जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद वह आरसीबी के हाथों हार गया जो उसकी चौथी हार थी। उसे अभी अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स पर खेले गए पिछले मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को हराया था और वार्नर की टीम इसका भी बदला चुकता करना चाहेगी।
 
सनराइजर्स का मध्यक्रम उसके लिए चिंता का विषय था लेकिन मोएजेस हेनरिक्स और इयोन मोर्गन को शामिल करने से उसकी बल्लेबाजी मजबूत हुई है। उसके पास आशीष रेड्डी और नमन ओझा जैसे अच्छे भारतीय खिलाड़ी भी हैं। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया