उमेश यादव ने शुरू किया केकेआर के साथ अभ्‍यास

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (20:57 IST)
कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के अभ्‍यास सत्र में हिस्सा लिया, जिससे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13 अप्रैल को यहां होने वाले आईपीएल मैच से पहले उसके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है। 
 
उमेश को इस मैच में अंकित राजपूत की जगह अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है। केकेआर ने इस 29 वर्षीय गेंदबाज की अभ्‍यास करते हुए फोटो ट्वीट की और लिखा है, उमेश यादव आईपीएल में शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।  
 
उमेश ने ट्वीट करके लिखा है, आमी केकेआर। टीम के अभ्‍यास सत्र में मेरा पहला दिन। यह तेज गेंदबाज दाहिने कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण केकेआर के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाया था। इस बीच सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की कंधे की चोट फिर से उबर गई है। वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 
 
टीम सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, जो भी लिन को लेकर चिंतित हैं। उनकी पुरानी चोट उबर आई है। उनका उपचार चल रहा है और केकेआर का दल उनकी देखभाल कर रहा है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख