IPL-10 ग्रीनपार्क को अभेद किला बनाने में जुटा प्रशासन

अवनीश कुमार
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (17:33 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क में 10 और 13 मई को होने वाले दो आईपीएल मैचो को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है और ग्रीनपार्क को एक अभेद किले में तब्दील कर मैच को शांतिपूर्वक से कराने के लिए लगा हुआ है।
 
अगर सूत्रों की माने तो ग्रीन पार्क की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग भी किसी प्रकार की कोर कसर छोड़ने की गलती नहीं करने वाला है क्योंकि कहीं न कहीं यह मैच उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिष्ठा का सवाल है और हाल ही में घटी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करने का प्रारूप तैयार कर रही है, जिसके चलते आज देर शाम ग्रीनपार्क में बैठक हुई।
 
बैठक में एसपी यातायात ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मैच के लिए जारी किए जाने वाले पास किसी एक व्यक्ति या विभाग की जगह संयुक्त अधिकारियों की कमेटी की ओर से दिए जाएं। इसके पीछे का मुख्य कारण बताते हुए एसपी ट्रैफिक सर्वानंद यादव ने पिछले सप्ताह झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि वहां देखने को मिला था कि कई पदाधिकारी बगैर फोटो, नाम व हस्ताक्षर वाले पास डाले घूम रहे थे। 
 
अगर ऐसी स्थिति कानपुर के ग्रीनपार्क में होती है तो किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है जिसे लेकर हम कोई भी खतरा मोल नहीं ले सकते। इसके लिए मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त पास जारी करने को एक अधिकारियों की कमेटी बने, जिनके संयुक्त हस्ताक्षर के ही पास जारी हों।
 
उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला है इसलिए किसी भी प्रकार की पास जारी करने में कोई भी लापरवाही न बरती जाए और अगर मैच के दौरान कोई सूचना या इनपुट मिलता है तो उसे हल्के में न लेते हुए तुरंत तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचा जाए और अगर ऐसे में कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके ऊपर कारवाई निश्चित जाए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख