IPL-10 ग्रीनपार्क को अभेद किला बनाने में जुटा प्रशासन

अवनीश कुमार
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (17:33 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क में 10 और 13 मई को होने वाले दो आईपीएल मैचो को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सुरक्षा को लेकर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है और ग्रीनपार्क को एक अभेद किले में तब्दील कर मैच को शांतिपूर्वक से कराने के लिए लगा हुआ है।
 
अगर सूत्रों की माने तो ग्रीन पार्क की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग भी किसी प्रकार की कोर कसर छोड़ने की गलती नहीं करने वाला है क्योंकि कहीं न कहीं यह मैच उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिष्ठा का सवाल है और हाल ही में घटी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करने का प्रारूप तैयार कर रही है, जिसके चलते आज देर शाम ग्रीनपार्क में बैठक हुई।
 
बैठक में एसपी यातायात ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मैच के लिए जारी किए जाने वाले पास किसी एक व्यक्ति या विभाग की जगह संयुक्त अधिकारियों की कमेटी की ओर से दिए जाएं। इसके पीछे का मुख्य कारण बताते हुए एसपी ट्रैफिक सर्वानंद यादव ने पिछले सप्ताह झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि वहां देखने को मिला था कि कई पदाधिकारी बगैर फोटो, नाम व हस्ताक्षर वाले पास डाले घूम रहे थे। 
 
अगर ऐसी स्थिति कानपुर के ग्रीनपार्क में होती है तो किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है जिसे लेकर हम कोई भी खतरा मोल नहीं ले सकते। इसके लिए मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त पास जारी करने को एक अधिकारियों की कमेटी बने, जिनके संयुक्त हस्ताक्षर के ही पास जारी हों।
 
उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला है इसलिए किसी भी प्रकार की पास जारी करने में कोई भी लापरवाही न बरती जाए और अगर मैच के दौरान कोई सूचना या इनपुट मिलता है तो उसे हल्के में न लेते हुए तुरंत तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचा जाए और अगर ऐसे में कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके ऊपर कारवाई निश्चित जाए।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख