IPL-10 : मुंबई और कोलकाता मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2017 (23:40 IST)
कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए 
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से रौंदकर मुंबई इंडियन्स की टीम IPL-10 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां रविवार 21 मई को हैदराबाद में उसका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स से होगा। मुंबई की जीत में 'मैन ऑफ द मैच' कर्ण शर्मा ( 16 रन देकर 4 विकेट) ने निर्णायक भूमिका अदा की। टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम  18.5 ओवर में 107 रनों पर ही धराशायी हो गई। जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 4 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही तय कर लिया। मैच के हाईलाइट्‍स...
 
मुंबई इंडियन्स 6 विकेट से विजयी
मुंबई इंडियन्स ने 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन
कुणाल पांड्‍या 30 गेंद पर 45 रन और किरोन पोलार्ड 9 रन पर नाबाद
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा चौथे विकेट के रूप में 26 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
 
* 8 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और मुंबई ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं
* कप्तान रोहित शर्मा 11 और कुणाल पांड्‍या 11 रन बनाकर नाबाद हैं 
 
मुंबई का तीसरा विकेट आउट...
* आईपीएल का आज का यह मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है 
* मुंबई ने तीसरा विकेट अंबाति रायुडु (6) का खोया, जिन्हें पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया
* 5.4 ओवर में मुंबई का स्कोर तीन विकेट खोकर 34 रन 
 
मुंबई ने दूसरा विकेट गंवाया...पार्थिव पटेल आउट
* तीसरे ओवर में उमेश यादव ने मुंबई का कीमती विकेट लिया पार्थिव को आउट लेकर
* उमेश की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर उथप्पा के दस्तानों में समा गई
* 2.4 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 24 रन
 
मुंबई इंडियंस को पहला झटका...सिमंस आउट
* दूसरे ही ओवर में पीयूष चावला ने सिमंस (3) को आउट कर दिया
* 1.3 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 11 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स का दसवां विकेट आउट...मुंबई को 108 रन का टारगेट
* कोलकाता ने अंतिम विकेट अंकित राजपूत का गंवाया 
* मलिंगा ने अंकित राजपूत को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया
* कोलकाता की पारी 18.5 ओवर में 107 रनों पर ढेर
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का नौंवा विकेट भी आउट..
* लगता नहीं है कि कोलकाता की टीम पूरे ओवर भी खेल पाएगी
* कोलकाता ने नौंवा विकेट सूर्य कुमार यादव (31) बुमराह के शिकार बने
* 17.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 9 विकेट खोकर 101 रन 
 
मुंबई इंडियन्स को एक और सफलता, कोलकाता का आठवां विकेट पैवेलियन लौटा
* कुल्टर (6) को मिशेल जॉनसन की गेंद पर हार्दिक पांड्‍या ने लपका 
* 16.5 ओवर में कोलकाता ने आठव विकेट गंवाकर सिर्फ 100 रन ही बनाए
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का सातवां विकेट आउट
* मिशेल जॉनसन ने पीयूष चावला को 2 रन पर रायुडु के हाथों लपकवाया
* 16.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 7 विकेट खोकर 94 रन 
* दर्शकदीर्घा में मौजूद कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान टीम के प्रदर्शन से निराश
 
कोलकाता नाइटराइडर्स ने छठा विकेट गंवाया
* कर्ण शर्मा ने इस मैच में अपना चौथा विकेट चौथे ओवर में लिया
* जग्गी (28) को कर्ण शर्मा की की गेंद पर सीमा रेखा पर मिशेल जॉनसन ने लपका
* कप्तान रोहित शर्मा अपनी रणनीति में कामयाब
* जग्गी और सूर्य कुमार की जोड़ी को तोड़ने के लिए उन्होंने शर्मा को गेंदबाजी छोर पर लगाया
* 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जग्गी आउट.. कोलकाता 14.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन
* सूर्य कुमार यादव (27) का साथ देने के लिए पियूष चावला मैदान पर पहुंचे हैं
* कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए 
 
* 11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं
* जग्गी 10 और सूर्यकुमार 13 रन पर नाबाद हैं
* कोलकाता इसी से संतोष कर रहा है कि कम से कम विकेटों के पतझड़ पर तो अंकुश लगा..
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का पांचवां विकेट भी पैवेलियन लौटा
* चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता के विकेटों का पतझड़ जारी
* कोलकाता ने पांचवां विकेट ग्रेंडहोम(0) के रूप में खोया
* कर्ण शर्मा के सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रैंडहोम पगबाधा आउट
* 7 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराडर्स का स्कोर 5 विकेट खोकर 31 रन
 
कोलकाता का चौथा विकेट भी आउट..
* कोलकाता की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है 
* कप्तान गौतम गंभीर सातवें ओवर में आउट होकर पैवेलियन लौटे
* गंभीर (12) को कर्णन शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्‍या ने लपका
* 6.5 ओवर में कोलकाता नाइटराडर्स का स्कोर 4 विकेट खोकर 31 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीसरा विकेट गंवाया
*जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता का तीसरा विकेट उथप्पा का लिया
*अंपायर ने बुमराह की गेंद पर उथप्पा (1) को पगबाधा आउट दिया
* 5.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 3 विकेट खोकर 25 रन
* मैदान पर मौजूद गंभीर (7) का साथ देने के लिए जग्गी पहुंचे हैं
* कोलकाता की टीम इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही है 
 
कोलकाता को दूसरा झटका..सुनील नारायण पैवेलियन लौटे
* कर्ण शर्मा के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नारायण आउट
* विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सुनील को 10 रन पर स्टम्प आउट किया
* 4.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 2 विकेट खोकर 24 रन
 
4 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता ने 1 विकेट खोकर 22 रन बनाए हैं 
* गौतम गंभीर 4 और सुनील नारायण 10 रन बनाकर नाबाद हैं
* इसी मैदान पर सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ इस आईपीएल का तेज अर्धशतक लगाया था
* सुनील नारायण ने केवल 17 गेंदों पर 50 रन बनाए थे

कोलकाता को पहला झटका...क्रिस लिन आउट...
* बुमराह के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लिन (4) को पोलार्ड ने लपका
* कोलकाता 1.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 5 रन
* सुनील नारायण का साथ देने के लिए कप्तान गौतम गंभीर मैदान पर पहुंचे हैं
 
* क्षेत्ररक्षण करने के लिए मुंबई की टीम मैदान पर पहुंच गई है
* कोलकाता की शुरुआत क्रिस लिन और सुनील नारायण कर रहे हैं  
* आज दोपहर में बेंगलुरु में दोपहर में तेज बारिश जरूर हुई लेकिन शाम को मौसम सुहाना है
* क्रिकेट के रोमांच की जंग देखने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख