IPL -10: आरसीबी 49 पर धराशायी, केकेआर की 82 रन से विशाल जीत

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:55 IST)
कोलकाता। आईपीएल के दसवें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)ने इतिहास रचते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 82 रनों से रौंद दिया। कोलकाता ने 19.3 ओवर में 131 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम 49 रनों पर ही सिमट गई, वह भी केवल 9.4 ओवर में। आरसीबी का 49 का स्कोर आईपीएल का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले का न्यूनतम स्कोर राजस्तान रॉयल्स का था, जब केपटाउन में पूरी टीम 58 रनों पर ढेर हो गई थी। 
 
जीत के लिए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा कर करने जब आरसीबी मैदान में उतरी तो लगा कि मैच जल्दी ही खत्म हो जाएगा लेकिन हुआ बिलकुल उलट। शुरुआत से विकेटों का जो पतझड़ शुरू हुआ, वह अंत तक जारी रहा। आरसीबी की पूरी टीम मात्र 58 गेंदों पर 49 रनों के न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंच सका। केदार जाधव ने सर्वाधिक 9 रन बनाए। 
 
आरसीबी की पारी को ध्वस्त करने का काम 'मैन ऑफ द मैच' नाथन कल्टर नील और क्रिस वॉक्स ने किया। इन दोनों ने 3-3 विकेट आपस में बांटे। उनके अलावा कोलिन डि ग्रांडहोमे 2 विकेट लेने में सफल रहे। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी तनाव में नजर आए और उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रदर्शन स्वीकार योग्य नहीं है। 
 
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी भी ईडन गार्डन्स पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और पूरी टीम 19.3 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई। बेंगलुरु की टीम के लिए स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने 16 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया, उनके अलावा टाइमल मिल्स और पवन नेगी ने दो दो विकेट झटके। 
 
सुनील नारायण ने पारी का आगाज करते हुए फिर अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंद की 34 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा था लेकिन अन्य बल्लेबाज उनके नक्शेकदमों पर नहीं चल सके जिससे टीम बेंगलुरु को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं दे सकी। नारायण ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी आक्रामक शुरूआत करते हुए पहले ही ओवर में एक छक्के और तीन चौकों से 18 रन बनाए।
 
चौथे ओवर की पहली गेंद में बेंगलुरु  की टीम ने रन आउट का अच्छा मौका गंवा दिया लेकिन मिल्स के इसी ओवर में केकेआर ने अपने कप्तान गंभीर (14) का विकेट गंवा दिया, हालांकि रिप्ले में पुष्टि हो गई कि गेंद उनके ग्लब्ज से लगकर गई थी, बल्ले से नहीं। रोबिन उथप्पा तीसरे नंबर पर उतरे, उन्होंने आते ही चौका जड़ा जिससे टीम ने 50 रन पूरे किए।
 
बिन्नी को अपने पहले ही ओवर में नारायण के रूप में सफलता मिली, जिनकी गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में चहल ने कैच लपका। उथप्पा भी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 9 गेंद में दो चौके से 11 रन बनाकर बद्री की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अब यूसुफ पठान और मनीष पांडे से बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और चहल ने अपने दूसरे ओवर में पठान के रूप में पहला विकेट झटका। 
 
चहल ने फिर पांडे की भी पारी का अंत किया जो हालांकि सतर्क होकर खेल रहे थे लेकिन फुल टॉस गेंद को मिडविकेट पर उठाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ होगा जो सीधे बद्री के हाथों में समां गई। एक गेंद बाद ही कोलिन डि ग्रांडहोमे आते ही चलते बने जो खाता भी नहीं खोल सके, इस तरह चाहल ने तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटक लिए।
 
क्रिस वोक्स (तीन चौके से 18 रन), सूर्य कुमार यादव (15 रन) और नाथन कूल्टर नाइल (2) भी कोई धमाल नहीं कर सके। कुलदीप यादव के आउट होते ही पारी का अंत हुआ।
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख