IPL 10 : टिकट बिक्री की धीमी गति को लेकर यूपीसीए चिंतित!

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 5 मई 2017 (09:35 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में होने वाली आईपीएल मैच के मात्र 5 से 6 दिन बाकी रह गए हैं लेकिन यहां अभी क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। इसके चलते मैच की टिकट को लेकर बिक्री में कोई खासा बढ़ोतरी नही देखने को मिल रही है। दर्शकों की उदासिनता ने यूपीसीए की चिंता बढ़ा दी है। 
 
पिछले 2 सालों में हुए मैचों पर अगर नजर डालें तो मैच के नजदीक आते-आते टिकटों की मारामारी शुरू हो जाती थी लेकिन आईपीएल मैच मैं इसके विपरीत देखने को मिल रहा है।
 
कानपुर के ग्रीनपार्क में पहला मैच 10 मई को रात आठ बजे दिल्ली व गुजरात के बीच है। वहीं दूसरा मैच 13 मई को गुजरात और हैदराबाद के बीच शाम चार बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैचों के लिए टिकट बिक्री 15 अप्रैल से हो रही है लेकिन अभी तक सिर्फ 35 से 36 फीसद टिकट ही बिक पाए हैं।
 
टिकटों की बिक्री बुक माय शो की साइट पर आनलाइन हो रही है। इसके अलावा कई स्थानों पर मैनुअल भी टिकट बांटे जा रहे हैं। दोनों मैच के टिकटों का मूल्य 650 से लेकर 14000 रुपए के मध्य है। टिकट की बिक्री में इतनी गिरावट क्यों आई है इसका सही जवाब किसी के पास भी नहीं है।
 
जितने भी लोग ग्रीनपार्क के मैच से जुड़े हुए हैं उनकी अपनी अपनी ही राय हैं। कोई कहता है पिछले मैचों की अवस्थाओं को देखते हुए दूर दूर से आने वाले लोगों का क्रेज ग्रीनपार्क में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कुछ कम हुआ है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस टीम ने अपना होम ग्राउंड ग्रीनपार्क को बनाया है वह टीम इस बार नहीं चल पा रही है।
 
गुजरात लायंस ने अब तक हुए दस मैचों में से सिर्फ तीन जीते हैं। सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी अब तक खेले गए नौ मैचों में छह हार चुकी है। लेकिन जो भी हो ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल मैच की टिकट बिक्री में आई धीमी गति को लेकर कहीं न कहीं यूपीसीए चिंता की लकीरें बढ़ती ही जा रही हैं।
 
अब यह देखना है कि बचे हुए दिनों में टिकट बिक्री में बढ़ोतरी आती है कि नहीं। तो वही यूपीसीए के निर्देशक एसके अग्रवाल  ने बताया कि अभी काफी समय है। मैच को होने में जैसे-जैसे समय नजदीक आएगा टिकट की बिक्री तेज हो जाएगी क्योंकि कानपुर के अंदर क्रिकेट का एक अपना ही अलग लोगों के अंदर जुनून है। इसलिए टिकटों की बिक्री निश्चित बढ़ेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

नीतिश रेड्डी: एक मध्यमवर्गीय परिवार के बलिदान की मिसाल

बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम चमका, भारत पर 333 रन की बढ़त बनाई

शांति और विनम्रता के प्रतीक हैं गुकेश: प्रधानमंत्री मोदी

नीतिश रेड्डी को 25 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा आंध्र क्रिकेट संघ

आखिरी विकेट बना सिरदर्द, ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रनों की लीड

अगला लेख