IPL 10 : टिकट बिक्री की धीमी गति को लेकर यूपीसीए चिंतित!

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 5 मई 2017 (09:35 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में होने वाली आईपीएल मैच के मात्र 5 से 6 दिन बाकी रह गए हैं लेकिन यहां अभी क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। इसके चलते मैच की टिकट को लेकर बिक्री में कोई खासा बढ़ोतरी नही देखने को मिल रही है। दर्शकों की उदासिनता ने यूपीसीए की चिंता बढ़ा दी है। 
 
पिछले 2 सालों में हुए मैचों पर अगर नजर डालें तो मैच के नजदीक आते-आते टिकटों की मारामारी शुरू हो जाती थी लेकिन आईपीएल मैच मैं इसके विपरीत देखने को मिल रहा है।
 
कानपुर के ग्रीनपार्क में पहला मैच 10 मई को रात आठ बजे दिल्ली व गुजरात के बीच है। वहीं दूसरा मैच 13 मई को गुजरात और हैदराबाद के बीच शाम चार बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैचों के लिए टिकट बिक्री 15 अप्रैल से हो रही है लेकिन अभी तक सिर्फ 35 से 36 फीसद टिकट ही बिक पाए हैं।
 
टिकटों की बिक्री बुक माय शो की साइट पर आनलाइन हो रही है। इसके अलावा कई स्थानों पर मैनुअल भी टिकट बांटे जा रहे हैं। दोनों मैच के टिकटों का मूल्य 650 से लेकर 14000 रुपए के मध्य है। टिकट की बिक्री में इतनी गिरावट क्यों आई है इसका सही जवाब किसी के पास भी नहीं है।
 
जितने भी लोग ग्रीनपार्क के मैच से जुड़े हुए हैं उनकी अपनी अपनी ही राय हैं। कोई कहता है पिछले मैचों की अवस्थाओं को देखते हुए दूर दूर से आने वाले लोगों का क्रेज ग्रीनपार्क में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर कुछ कम हुआ है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस टीम ने अपना होम ग्राउंड ग्रीनपार्क को बनाया है वह टीम इस बार नहीं चल पा रही है।
 
गुजरात लायंस ने अब तक हुए दस मैचों में से सिर्फ तीन जीते हैं। सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी अब तक खेले गए नौ मैचों में छह हार चुकी है। लेकिन जो भी हो ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल मैच की टिकट बिक्री में आई धीमी गति को लेकर कहीं न कहीं यूपीसीए चिंता की लकीरें बढ़ती ही जा रही हैं।
 
अब यह देखना है कि बचे हुए दिनों में टिकट बिक्री में बढ़ोतरी आती है कि नहीं। तो वही यूपीसीए के निर्देशक एसके अग्रवाल  ने बताया कि अभी काफी समय है। मैच को होने में जैसे-जैसे समय नजदीक आएगा टिकट की बिक्री तेज हो जाएगी क्योंकि कानपुर के अंदर क्रिकेट का एक अपना ही अलग लोगों के अंदर जुनून है। इसलिए टिकटों की बिक्री निश्चित बढ़ेगी।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख