IPL 10 : कोहली और रैना में बेहद दिलचस्प रेस

Webdunia
बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (18:49 IST)
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने की रोमांचक रेस चल रही है। इन दोनों ही दिग्गज क्रिकेटरों के बीच बहुत नजदीकी मुकाबला देखने को मिल रहा है।
          
आईपीएल 10 शुरू होने से पहले विराट इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि रैना दूसरे नंबर पर थे। विराट अपने कंधे की चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेले जिससे रैना को उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया लेकिन विराट ने टूर्नामेंट में वापिस लौटते हुए फिर से शीर्ष स्थान अपने नाम कर लिया।
          
बेंगलुरु के कप्तान विराट के 142 मैचों से 4264 रन हैं, जिसमें चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। रैना के 152 मैचों से 4257 रन है, जिसमें एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। दोनों के बीच इस समय मात्र सात रन का फासला है। आईपीएल 10 को भी देखा जाए तो रैना ने पांच मैचों में 159 रन और विराट ने तीन मैचों में 154 रन बनाए हैं। यानी यहां भी उनके बीच मात्र पांच रनों का फासला है।
          
दोनों के बीच बाउंड्री को लेकर भी काफी नजदीकी समानता है। विराट ने जहां 374 चौके और 152 छक्के मारे हैं, वहीं रैना ने 375 चौके और 163 छक्के मारे हैं। दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट भी काफी नजदीकी है। विराट का स्ट्राइक रेट 130.51 और रैना का स्ट्राइक रेट 138.39 है। औसत में विराट 38.41 का औसत रखते हैं तो रैना का औसत 34.05 है। 
      
दिलचस्प बात तो है कि दोनों अब तक आईपीएल में एक समान 23-23 बार नाबाद रहे हैं। शून्य के मामले में विराट पांच बार अपना खाता नहीं खोल पाए हैं जबकि सात बार रैना का खाता नहीं खुला है।
              
आईपीएल इतिहास में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ यही दो बल्लेबाज हैं। इस क्लब में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर शामिल हो सकते हैं। रोहित ने 147 मैचों में 3923 रन, गंभीर ने 137 मैचों में 3830 रन और वॉर्नर ने 105 मैचों में 3608 रन बनाए हैं। 
               
आईपीएल के इतिहास में रैना एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 150 मैच पूरे किए हैं। रैना के इस क्लब में रोहित (147) और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के महेंद्र सिंह धोनी (148) जल्दी शामिल हो सकते हैं। (वार्ता) 
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख