IPL 10 : विराट कोहली की नजरें टीवी एंकर की फटी हुई जींस पर टिकीं

Webdunia
खबरें खोजते-खोजते मीडिया की भूखी नजरें कभी-कभी जगह जा ठहरती है, जहां पर उसे भरपूर मसाला मिल तो जाता है लेकिन यह मसाला महज मजाक बनकर रह जाता है। शीर्षक पढ़कर आपको यही लगेगा कि अरे, ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को क्या हो गया, जिनकी नजर एंकर की फटी हुई जींस पर जा ठहरी है और ये नजरें ऐसी जमीं कि उठने का नाम ही नहीं ले रही हैं...हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में टीवी एंकर कोहली अर्चना विजय की जींस के फटे हुए हिस्से को घूरते नजर आ रहे हैं।
 
अर्चना एक जानी मानी एंकर रहीं  हैं और अपने लुक ही नहीं, पहनावे की वजह से भी वे चर्चा में रहती हैं। आईपीएल 10 के दौरान अर्चना को जितनी ख्याति अपनी एंकरिंग से नहीं मिली, उससे कई गुना ज्यादा इस एकमात्र फोटो की वजह से मिल रही है जबकि हकीकत कुछ और है। हकीकत जानकर खुद विराट ही नहीं, बल्कि उनकी सबसे करीबी मित्र बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा भी हंसे बिना नहीं रहीं। कुछ लोग यह समझ रहे थे कि इस फोटो में जब विराट अर्चना की फटी जींस को घूरे जा रहे हैं, तब अनुष्का शर्मा नाराज होंगी, लेकिन हुआ इससे बिलकुल उलट। 
 
असल में न तो अर्चना की कुछ ऐसी मंशा थी कि फटी जींस के जरिए चर्चा में आए और न ही विराट कोहली के मन में कोई पाप था। वह तो फोटोग्राफर ने ऐन मौके पर ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसकी वजह से ये दोनों सुर्खियों में आ गए। एंकर अर्चना आरसीबी के कप्तान का इंटरव्यू कर रहीं थी और एक सवाल के जवाब में विराट की नजरें नीची हो गई और तभी क्लिक का बटन दब गया। 
 
देखने में ऐसा महसूस हो रहा है कि विराट गलत नजर से एंकर की फटी जींस को घूर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, बस शर्मीले विराट की नजरें नीचीं हैं और लोगों ने अपने अपने ढंग से कयास लगाने शुरू कर दिए। इंस्टाग्राम पेज की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। 
 
सनद रहे कि आईपीएल 10 से पहले अर्चना पहली बार सीजन 4 में नजर आई थीं। अर्चना को खुद क्रिकेट काफी पसंद है और उन्होंने अपनी विशिष्ट अदा से क्रिकेट प्रशंसकों ही नहीं क्रिकेट विशषज्ञों का भी दिल जीता था। वे एंकरिंग के अलावा गौरव कपूर और संदीप कोचर के साथ 'एक्स्ट्रा' इनिंग्स की मेजबानी भी कर चुकी हैं। 
 
अर्चना की फटी जींस और विराट के उसे घूरने वाली इस तस्वीर के वायरल होने एक वजह यह भी है कि विराट की कप्तानी वाली आरसीबी टीम आईपीएल के इस सीजन में कोई कमाल नहीं दिखा रही है। यह बात दीगर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अपना कंधा तुड़वा बैठे विराट आईपीएल के पहले सप्ताह मैदान पर नजर नहीं आए लेकिन 14 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ वापसी के साथ ही उन्होंने अर्धशतक ठोंक मारा। हालांकि अर्धशतक के बाद भी आरसीबी जीत का स्वाद चख नहीं पाई। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर की उपलब्धियों पर एक झलक

दूसरों को भी समझाएं, गावस्कर के सुझावों से खुश नहीं विराट के बचपन के कोच

रविचंद्रन अश्विन: ऐसा व्यक्ति जिसने सुरक्षित होकर खेलने में कभी विश्वास नहीं किया

अपनी गलतियों से सबक लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक T20I में उतरेगी भारतीय महिला टीम

श्रृंखला के बीच में संन्यास लेकर धोनी और कुंबले के क्लब में शामिल हुए अश्विन

अगला लेख