IPL 10 : विराट कोहली की नजरें टीवी एंकर की फटी हुई जींस पर टिकीं

Webdunia
खबरें खोजते-खोजते मीडिया की भूखी नजरें कभी-कभी जगह जा ठहरती है, जहां पर उसे भरपूर मसाला मिल तो जाता है लेकिन यह मसाला महज मजाक बनकर रह जाता है। शीर्षक पढ़कर आपको यही लगेगा कि अरे, ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को क्या हो गया, जिनकी नजर एंकर की फटी हुई जींस पर जा ठहरी है और ये नजरें ऐसी जमीं कि उठने का नाम ही नहीं ले रही हैं...हाल ही में एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में टीवी एंकर कोहली अर्चना विजय की जींस के फटे हुए हिस्से को घूरते नजर आ रहे हैं।
 
अर्चना एक जानी मानी एंकर रहीं  हैं और अपने लुक ही नहीं, पहनावे की वजह से भी वे चर्चा में रहती हैं। आईपीएल 10 के दौरान अर्चना को जितनी ख्याति अपनी एंकरिंग से नहीं मिली, उससे कई गुना ज्यादा इस एकमात्र फोटो की वजह से मिल रही है जबकि हकीकत कुछ और है। हकीकत जानकर खुद विराट ही नहीं, बल्कि उनकी सबसे करीबी मित्र बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा भी हंसे बिना नहीं रहीं। कुछ लोग यह समझ रहे थे कि इस फोटो में जब विराट अर्चना की फटी जींस को घूरे जा रहे हैं, तब अनुष्का शर्मा नाराज होंगी, लेकिन हुआ इससे बिलकुल उलट। 
 
असल में न तो अर्चना की कुछ ऐसी मंशा थी कि फटी जींस के जरिए चर्चा में आए और न ही विराट कोहली के मन में कोई पाप था। वह तो फोटोग्राफर ने ऐन मौके पर ऐसी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली, जिसकी वजह से ये दोनों सुर्खियों में आ गए। एंकर अर्चना आरसीबी के कप्तान का इंटरव्यू कर रहीं थी और एक सवाल के जवाब में विराट की नजरें नीची हो गई और तभी क्लिक का बटन दब गया। 
 
देखने में ऐसा महसूस हो रहा है कि विराट गलत नजर से एंकर की फटी जींस को घूर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, बस शर्मीले विराट की नजरें नीचीं हैं और लोगों ने अपने अपने ढंग से कयास लगाने शुरू कर दिए। इंस्टाग्राम पेज की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। 
 
सनद रहे कि आईपीएल 10 से पहले अर्चना पहली बार सीजन 4 में नजर आई थीं। अर्चना को खुद क्रिकेट काफी पसंद है और उन्होंने अपनी विशिष्ट अदा से क्रिकेट प्रशंसकों ही नहीं क्रिकेट विशषज्ञों का भी दिल जीता था। वे एंकरिंग के अलावा गौरव कपूर और संदीप कोचर के साथ 'एक्स्ट्रा' इनिंग्स की मेजबानी भी कर चुकी हैं। 
 
अर्चना की फटी जींस और विराट के उसे घूरने वाली इस तस्वीर के वायरल होने एक वजह यह भी है कि विराट की कप्तानी वाली आरसीबी टीम आईपीएल के इस सीजन में कोई कमाल नहीं दिखा रही है। यह बात दीगर है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अपना कंधा तुड़वा बैठे विराट आईपीएल के पहले सप्ताह मैदान पर नजर नहीं आए लेकिन 14 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ वापसी के साथ ही उन्होंने अर्धशतक ठोंक मारा। हालांकि अर्धशतक के बाद भी आरसीबी जीत का स्वाद चख नहीं पाई। 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख