आईपीएल में खलेगी इन भारतीय सितारों की कमी...

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (15:08 IST)
नई दिल्ली। घरेलू सत्र में लगातार 13 टेस्ट खेलने का भारतीय स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस पर ऐसा असर पड़ा कि आधी टेस्ट टीम ही चोटों का शिकार हो गई। इनमें रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल और मुरली विजय तो पूरी तरह ही आईपीएल 10 से बाहर हो गए जबकि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और उमेश यादव शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
 
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारत के 2016-17 के सफल घरेलू सत्र की समाप्ति के बाद कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर ताजा जानकारी दी है। मेडिकल टीम ने बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है।
 
मेडिकल टीम के अनुसार भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली को दाएं कंधे में चोट लगने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट की रिकवरी का आकलन अप्रैल के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा, जिसके बाद उनके आईपीएल में लौटने की तारीख तय की जाएगी।
 
विराट ने आईपीएल के पिछले सत्र में 973 रन बनाए थे और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट आईपीएल के सबसे बड़े आकर्षण है और शुरुआती मैचों से उनके बाहर रहने का असर आईपीएल के आकर्षण पर भी पड़ेगा। 
 
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के कारण आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलने वाले अश्विन को छह से आठ सप्ताह के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। अश्विन को रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा इसलिए वह आईपीएल से बाहर रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अश्विन इंग्लैंड में एक जून को शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।
 
30 वर्षीय अश्विन ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज में लगतार 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 738.2 ओवर गेंदबाजी की जो एक सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा ओवर हैं। अश्विन के 2016-17 सत्र में 82 विकेट हो गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 21 विकेट झटके थे।
 
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान मुरली विजय भी दाईं कलाई की चोट और बाएं कंधे के रिहैबिलिटेशन के कारण लीग के दसवें सत्र से बाहर हो गए हैं। विजय को अपनी दाईं कलाई की सर्जरी करानी होगी और बाएं कंधे के रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। विजय दोनों चोटों के चलते लीग से बाहर हो गए हैं। (वार्ता) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख