IPL-10 : इन्द्रदेवता के बाधक बनने से बेंगलुरु-हैदराबाद मैच रद्द

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (23:38 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल 10 में आज गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु के बीच बारिश की वजह मैच लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रद्द करके दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए। चिन्ना स्वामी स्टेडियम में शाम से ही रुक-रुक हो रही बारिश लगातार जारी और इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे लिहाजा अंपायरों के पास इस मैच को रद्द करने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया था। 
मैच रद्द होने से दोनों टीमों के खिलाड़ी और रोमांच की गरज से जमा हुए 20 हजार दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में अत्याधुनिक ड्रेनेज व्यवस्था है लेकिन बारिश थम नहीं पाई। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश की बौछोरों ने न तो टॉस की रस्म निभाई गई और न ही दोनों टीमों के कप्तान अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा कर पाए।
 
कभी लगा कि मैच 10-10 ओवरों का हो सकता है तो कभी लगा कि पांच पांच ओवर का। 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात 11.26 का रखा गया था लेकिन तरबतर मैदान की हालत देखकर इस मैच के अंपायरों इरामुस और शम्शूद्दीन ने रात लगभग 11 बजे मैच को रद्द करना ही ज्यादा उचित समझा। मैच को रद्द करने के सिवाय उनके पास कोई चारा नहीं था क्योंकि आईपीएल के शेड्‍यूल में कोई भी अतिरिक्त दिन नहीं रखा गया है। 

बारिश के चलते स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रिन पर टॉस में विलंभ की सूचना पूरे वक्त 20 हजार दर्शकों का मुंह चिढ़ाती रही। बाद में इस स्क्रिन पर मैच रद्द होने सूचना दिखाई दी और दर्शक थके हुए मन के साथ 'बड़े बे आबरु होकर हम तेरे कूचे से निकले' वाले जुमले को गुनगुनाते हुए स्टेडियम से विदा हुए।   
 
देर शाम से बारिश की फुहारें इतनी तेज हैं कि उसने इस मैच के लिए टॉस होने की छूट भी नहीं दी। बारिश के बावजूद यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट दीवाने पहुंचे थे और इन्द्रदेवता से दुआ कर रहे थे कि वे कुछ घंटों के लिए ही ही सही, शांत हो जाएं लेकिन देर रात ऐसा हो न सका।   
 
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 रनों पर आउट होकर पूरी क्रिकेट बिरादरी की लानत झेल रही थी। सोशल मीडिया पर विराट की अगुवाई वाली आरसीबी टीम का खूब मजाक उड़ाया गया। 
 
आईपीएल-10 का यह पहला मैच है जो वर्षा के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हुआ है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। हैदराबाद के अब आठ मैचों से नौ अंक हो गए है और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि बेंगलुरु के आठ मैचों से पांच अंक हो गए हैं और वह आखिरी स्थान से उठकर अब छठे नंबर पर पहुंच गया है। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Sydney Test : पांचवें टेस्ट से आकाश दीप बाहर, गंभीर ने बताई यह वजह

पंत को आउट करने के बाद ‘ Finger on Ice’ जश्न मनाया था हेड ने (Video)

Year Ender 2024 : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक सफलताओं से भरा रहा वर्ष 2024

उसे ऐसी सजा दो कि कोई दोहराने की जुर्रत न करें, हेड पर भड़के सिद्धू, बताया भारत का अपमान

युवा ओपनर से खुश तो सीनियर ओपनर से क्यों निराश है डेविड वॉर्नर?

अगला लेख