IPL-10 : इन्द्रदेवता के बाधक बनने से बेंगलुरु-हैदराबाद मैच रद्द

Webdunia
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (23:38 IST)
बेंगलुरु। आईपीएल 10 में आज गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु के बीच बारिश की वजह मैच लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रद्द करके दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए। चिन्ना स्वामी स्टेडियम में शाम से ही रुक-रुक हो रही बारिश लगातार जारी और इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे लिहाजा अंपायरों के पास इस मैच को रद्द करने के सिवा कोई चारा नहीं रह गया था। 
मैच रद्द होने से दोनों टीमों के खिलाड़ी और रोमांच की गरज से जमा हुए 20 हजार दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में अत्याधुनिक ड्रेनेज व्यवस्था है लेकिन बारिश थम नहीं पाई। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश की बौछोरों ने न तो टॉस की रस्म निभाई गई और न ही दोनों टीमों के कप्तान अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा कर पाए।
 
कभी लगा कि मैच 10-10 ओवरों का हो सकता है तो कभी लगा कि पांच पांच ओवर का। 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात 11.26 का रखा गया था लेकिन तरबतर मैदान की हालत देखकर इस मैच के अंपायरों इरामुस और शम्शूद्दीन ने रात लगभग 11 बजे मैच को रद्द करना ही ज्यादा उचित समझा। मैच को रद्द करने के सिवाय उनके पास कोई चारा नहीं था क्योंकि आईपीएल के शेड्‍यूल में कोई भी अतिरिक्त दिन नहीं रखा गया है। 

बारिश के चलते स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रिन पर टॉस में विलंभ की सूचना पूरे वक्त 20 हजार दर्शकों का मुंह चिढ़ाती रही। बाद में इस स्क्रिन पर मैच रद्द होने सूचना दिखाई दी और दर्शक थके हुए मन के साथ 'बड़े बे आबरु होकर हम तेरे कूचे से निकले' वाले जुमले को गुनगुनाते हुए स्टेडियम से विदा हुए।   
 
देर शाम से बारिश की फुहारें इतनी तेज हैं कि उसने इस मैच के लिए टॉस होने की छूट भी नहीं दी। बारिश के बावजूद यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट दीवाने पहुंचे थे और इन्द्रदेवता से दुआ कर रहे थे कि वे कुछ घंटों के लिए ही ही सही, शांत हो जाएं लेकिन देर रात ऐसा हो न सका।   
 
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 49 रनों पर आउट होकर पूरी क्रिकेट बिरादरी की लानत झेल रही थी। सोशल मीडिया पर विराट की अगुवाई वाली आरसीबी टीम का खूब मजाक उड़ाया गया। 
 
आईपीएल-10 का यह पहला मैच है जो वर्षा के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हुआ है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। हैदराबाद के अब आठ मैचों से नौ अंक हो गए है और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि बेंगलुरु के आठ मैचों से पांच अंक हो गए हैं और वह आखिरी स्थान से उठकर अब छठे नंबर पर पहुंच गया है। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख