Dharma Sangrah

पारी का आगाज करने का विकल्प खुला है : रोहित शर्मा

Webdunia
रविवार, 16 अप्रैल 2017 (23:49 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि वे वर्तमान आईपीएल में किसी मौके पर पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह टीम की जरूरत पर निर्भर करेगा। रोहित भारत की तरफ से वन-डे में नियमित तौर पर पारी का आगाज करते हैं लेकिन इस आईपीएल सत्र में वे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं। 
 
मुंबई की गुजरात लायन्स पर छ: विकेट से जीत में रोहित ने नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने बाद में कहा कि मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है लेकिन आपको टीम के हिसाब से कुछ चीजों पर गौर करना होता हैं आपको संतुलन बनाने की जरूरत पड़ती है। मेरे चौथे या तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम को सही संतुलन मिलता है।  
 
उन्होंने कहा कि पिछले साल हमें लगा कि कोई ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो आखिर तक बल्लेबाजी करे। ऐसा नहीं हो रहा था और हम मैच का सही अंत नहीं कर पा रहे था। मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने के लिये तैयार हूं। मैं भी पारी की शुरुआत कर सकता और मैंने अभी अपने लिए विकल्प बंद नहीं किए हैं। 
 
पार्थिव पटेल और जोस बटलर मुंबई के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि नीतीश राणा तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। राणा ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और आज 53 रन बनाए। रोहित ने कहा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज (राणा)  नंबर तीन पर खेल रहा है। उसके पास ऑरेंज कैप है। वे बेपरवाह होकर खेलते हैं और गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। यह उसके लिए आदर्श स्थान है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख