अपना दावा पेश करने उतरेंगे सुरेश रैना

Webdunia
शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (19:16 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए गए बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 10वें संस्करण में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।
 
उत्तरप्रदेश के रैना पिछले काफी समय चोटों से परेशान रहे थे जिसके कारण वे स्थायी तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए। रैना हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के शुरू में 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। लेकिन हाल में जारी हुई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से रैना को बाहर कर दिया गया।
 
ट्वंटी-20 के महारथी समझे जाने वाले रैना के लिए आईपीएल-10 एक सुनहरा मौका है जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन से वे 1 जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं। 
 
30 साल के रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के 3 मैचों में 34, 7 और 63 रन बनाए थे। आखिरी मैच में उनकी 63 रन की पारी ने भारत को सीरीज 2-1 से जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। रैना ने अपना आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अपने 223 वनडे मैचों के करियर में रैना ने 5 शतकों और 36 अर्द्धशतकों की मदद से 5,568 रन बनाए हैं और 36 विकेट भी लिए हैं।
 
ट्वंटी-20 में रैना का रिकॉर्ड जबरदस्त है। उन्होंने कुल 245 ट्वंटी-20 मैचों में 33.14 के औसत और 138.90 के स्ट्राइक रेट से 6,430 रन बनाए हैं जिसमें 252 छक्के भी शामिल हैं। रैना के आईपीएल रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 147 मैचों में 33.59 के औसत और 138.53 के स्ट्राइक रेट से 4,098 रन बनाए हैं। 
 
रैना आईपीएल के पहले 8 संस्करणों में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेले थे लेकिन इस टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगने के बाद रैना ने नौवें संस्करण में नई टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी संभाली थी। गुजरात की ओर से खेलते हुए रैना ने 15 मैचों में 399 रन बनाए थे, जो उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं था।
 
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रैना बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने पिछले सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसकी बदौलत वे आईपीएल में 139 मैचों में 4,110 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
 
रैना 147 मैचों में 4,098 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 142 मैचों में 3,874 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ओवरऑल ट्वंटी-20 मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो रैना इस सूची में दुनिया के नौवें नंबर के बल्लेबाज हैं जिनके खाते में 6,430 रन हैं। केवल विराट कोहली 6,513 रनों के साथ रैना से आगे हैं। 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना के लिए आईपीएल-10 एक सुनहरा मौका है जिसकी बदौलत वे भारत की वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं, चाहे फिर उनका नाम अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर क्यों न हो। (वार्ता) 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

अगला लेख