अपना दावा पेश करने उतरेंगे सुरेश रैना

Webdunia
शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (19:16 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए गए बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 10वें संस्करण में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।
 
उत्तरप्रदेश के रैना पिछले काफी समय चोटों से परेशान रहे थे जिसके कारण वे स्थायी तौर पर टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए। रैना हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल के शुरू में 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में खेले थे, जहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। लेकिन हाल में जारी हुई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से रैना को बाहर कर दिया गया।
 
ट्वंटी-20 के महारथी समझे जाने वाले रैना के लिए आईपीएल-10 एक सुनहरा मौका है जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन से वे 1 जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं। 
 
30 साल के रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के 3 मैचों में 34, 7 और 63 रन बनाए थे। आखिरी मैच में उनकी 63 रन की पारी ने भारत को सीरीज 2-1 से जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। रैना ने अपना आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अपने 223 वनडे मैचों के करियर में रैना ने 5 शतकों और 36 अर्द्धशतकों की मदद से 5,568 रन बनाए हैं और 36 विकेट भी लिए हैं।
 
ट्वंटी-20 में रैना का रिकॉर्ड जबरदस्त है। उन्होंने कुल 245 ट्वंटी-20 मैचों में 33.14 के औसत और 138.90 के स्ट्राइक रेट से 6,430 रन बनाए हैं जिसमें 252 छक्के भी शामिल हैं। रैना के आईपीएल रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 147 मैचों में 33.59 के औसत और 138.53 के स्ट्राइक रेट से 4,098 रन बनाए हैं। 
 
रैना आईपीएल के पहले 8 संस्करणों में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेले थे लेकिन इस टीम पर 2 साल का प्रतिबंध लगने के बाद रैना ने नौवें संस्करण में नई टीम गुजरात लॉयंस की कप्तानी संभाली थी। गुजरात की ओर से खेलते हुए रैना ने 15 मैचों में 399 रन बनाए थे, जो उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं था।
 
आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रैना बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने पिछले सत्र में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जिसकी बदौलत वे आईपीएल में 139 मैचों में 4,110 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
 
रैना 147 मैचों में 4,098 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 142 मैचों में 3,874 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ओवरऑल ट्वंटी-20 मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो रैना इस सूची में दुनिया के नौवें नंबर के बल्लेबाज हैं जिनके खाते में 6,430 रन हैं। केवल विराट कोहली 6,513 रनों के साथ रैना से आगे हैं। 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना के लिए आईपीएल-10 एक सुनहरा मौका है जिसकी बदौलत वे भारत की वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं, चाहे फिर उनका नाम अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर क्यों न हो। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख