फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली अभी भी टॉप पर

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (18:39 IST)
नई दिल्ली। फिटनेस समस्या से जूझ रहे भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही फिलहाल आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हों लेकिन सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह फॉलो किए जाने वाले ट्वंटी 20 लीग के सबसे अधिक चर्चित खिलाड़ी हैं।
         
इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां संस्करण अभी शुरुआती चरण में है लेकिन प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और वे सोशल साइटों पर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों के साथ जुड़े हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी बेंगलुरु के विराट हैं। 
        
फेसबुक पर पुणे के महेंद्र सिंह धोनी दूसरे, हैदराबाद के युवराज सिंह तीसरे, मुंबई के रोहित शर्मा चौथे, कोलकाता के 
शाकिब अल हसन पांचवें, बेंगलुरु के क्रिस गेल छठे, हैदराबाद के शिखर धवन सातवें, कोलकाता के गौतम गंभीर आठवें, मुंबई के हरभजन सिंह नौवें और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल दसवें पायदान पर हैं।
         
वहीं इंस्टाग्राम पर भी विराट ही शीर्ष पर हैं और प्रशंसकों में सबसे चर्चित हैं। धोनी यहां भी दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल में वापसी कर रहे डीविलियर्स तीसरे, युवराज चौथे, रोहित पांचवें, सुरेश रैना छठे, क्रिस गेल सातवें, हरभजन आठवें, रवींद्र जडेजा नौवें और अजिंक्या रहाणे दसवें स्थान पर हैं।
         
आईपीएल 10 में फिलहाल इन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर शीर्ष पर चल रही चर्चित टीमों में दिल्ली डेयरडेविल्स शामिल है। गुजरात अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे पायदान पर है जबकि लगातार जीत दर्ज करने वाली पंजाब तीसरे स्थान पर है। केकेआर चौथे, मुंबई पांचवें, पुणे छठे, बेंगलुरु सातवें, हैदराबाद आठवें नंबर पर है। हैदराबाद ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
 
विराट को कंधे में लगी चोट को 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है। 10 अप्रैल को जब आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब  के खिलाफ अपना मैच इंदौर में खेला था, त‍ब कहा जा रहा था कि विराट मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विराट के अलावा क्रिस गेल भी नहीं खेले और आरसीबी यह मैच बुरी तरह हार गया। (वार्ता/वेबदुनिया)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख