14 अप्रैल को आईपीएल में लौट सकते हैं विराट कोहली

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (23:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली संभवत: अपनी पूरी फिटनेस में लौट आए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में 14 अप्रैल को अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अगले मुकाबले में लौट सकते हैं।
 
विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों से बाहर रहना पड़ा है। बेंगलुरू के नियमित कप्तान विराट की अनुपस्थिति में फिलहाल टीम की कमान शेन वॉटसन संभाल रहे हैं। लेकिन टीम अपने तीन मैचों में एक ही जीत पाई है।
 
आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी विराट ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वज़न उठाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह सहजता से भार उठा रहे हैं जिससे उनके कंधे के पूरी तरह ठीक होने का संकेत मिलता है। साथ ही विराट ने लिखा कि मैं मैदान पर वापसी करने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं लगभग पहुंच चुका हूं।
 
विराट ने अपने संदेश में 14 अप्रैल की तारीख का भी जिक्र किया है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि  वे बेंगलुरू के 14 अप्रैल को मुंबई के साथ होने वाले मैच के लिए टीम में वापसी को तैयार हैं। यह मैच बेंगलुरू  को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।
 
इससे पहले भी विराट ने कुछ दिन पहले प्रशंसकों को अपनी फिटनेस और अभ्यास की जानकारी देते हुये  एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वापसी के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे,वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर था कि बोर्ड की मेडिकल टीम लीग के दूसरे हफ्ते में विराट की फिटनेस की समीक्षा करेगी और उसके बाद उनके वापसी करने पर फैसला लिया जाएगा।
 
खुद विराट भी कह चुके हैं कि वे जब 120 प्रतिशत फिट होंगे तभी वापसी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के प्रशंसकों को उन्हें खेलने देखने का मौका मिल जाए। बेंगलुरू के लिए विराट की वापसी एक सकारात्मक संकेत है क्योंकि पिछले मैच में चोटिल एबी डी'विलियर्स भी वापसी कर चुके हैं।
 
यह मैच भले ही बेंगलुरू हार गई थी, लेकिन डी'विलियर्स की नाबाद 89 रन की धमाकेदार पारी  ने टीम का हौसला बढ़ाया है और विराट की वापसी निश्चित ही बेंगलुरू में एक नई जान फूंक सकती है जो अभी  तीन मैचों में दो हारकर तालिका में छठे स्थान पर है। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख