Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिस गेल हुए भावुक, बोले RCB ने तोड़ा मेरा भरोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिस गेल हुए भावुक, बोले RCB ने तोड़ा मेरा भरोसा
, सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (14:24 IST)
अपने बल्ले से IPL 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह से आरसीबी ने उन्हें रिटेन करने का भरोसा देने के बाद भी उन्हें ऐन मौके पर टीम में नहीं लिया।
 
गेल ने बताया कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की तरफ से उन्हें फोन आया था। उनसे कहा गया था कि टीम उन्हें फिर से लेना चाहती है और रिटेन करेगी। 
हालांकि, बाद में गेल को कोई फोन नहीं आया जिससे उन्हें यकीन हो गया कि आरसीबी उनपर अब भरोसा नहीं करती। इसपर गेल कहते हैं, 'इसपर मैं किसी से लड़ नहीं सकता, मैंने बीपीएल, सीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल की बात करें तो आंकड़े झूठ नहीं बोलते, 21 अर्धशतक, सबसे ज्यादा छक्के, अगर यह बात मुझे साबित करने के लिए काफी नहीं तो मैं नहीं जानता कि मुझे क्या करना चाहिए था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए, क्या है दिल्ली के नए नवेले कप्तान का अनुभवी धोनी के खिलाफ मास्टरप्लान?