इस कदम से गौतम गंभीर के प्रति बढ़ा सम्मान

Webdunia
शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (17:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के साहसिक फैसले और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच से बाहर बैठने से उनके प्रति सम्मान कई गुना बढ़ गया है।


अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान पर 55 रन की जीत में 93 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे मेजबान टीम ने लगातार तीन मैचों में हार की लय तोड़ दी। यह पूछने पर कि गंभीर को इस मैच से बाहर रखना क्या उनके लिए कठिन फैसला था तो अय्यर ने कहा कि यह उनका फैसला नहीं था।

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कोई फैसला नहीं किया था। उन्हें बाहर रखने का फैसला मेरा नहीं था। उन्होंने खुद ही इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था, जो सचमुच काफी साहसिक फैसला था, क्योंकि वह पिछले मैचों में कप्तान थे। उनके प्रति सम्मान सचमुच काफी बढ़ गया है।

उन्होंने कहा, यह देखना काफी अच्छा लगा, जब एक कप्तान अगर अच्छा नहीं खेल रहा था तो वह बाहर बैठने का फैसला करता है। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के बारे में कहा कि यह निराशाजनक है कि उन्होंने खेल के सभी तीनों विभाग में काफी खराब प्रदर्शन किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख