Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेल के तूफानी शतक से पंजाब ने हैदराबाद को हराया

हमें फॉलो करें गेल के तूफानी शतक से पंजाब ने हैदराबाद को हराया
मोहाली , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (00:06 IST)
मोहाली। क्रिस गेल के तूफानी शतक की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया, जो मौजूदा सत्र में उसकी पहली पराजय है। ताबड़तोड़ क्रिकेट के बेताज बादशाह गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 63 गेंद में 104 रन बनाए जिसमें 11 छक्के और एक चौका शामिल था।



उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन ही बना सकी। मनीष पांडे ने 42 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 57 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंद में 54 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। हैदराबाद को शुरुआत में ही करारा झटका लगा जब उसके स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।
webdunia


रिद्धिमान साहा (6) और युसूफ पठान (19) भी सस्ते में आउट हो गए। पंजाब की पारी का आकर्षण गेल का शतक रहा जो इस आईपीएल का पहला शतक है। गेल का आईपीएल में यह छठा और टी20 कॅरियर का 21वां शतक रहा। उन्होंने ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ यह सैकड़ा जड़ा, जिसे इस आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। भुवनेश्वर कुमार को लांग ऑफ पर छक्का लगाकर वह 99 रन तक पहुंचे। सिद्धार्थ कौल के अगले ओवर में उन्होंने एक रन लेकर शतक पूरा किया। शतक का जश्न उन्होंने बच्चे को झूला झूलाने के अंदाज में मनाया क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी वीआईपी बॉक्स में मौजूद थी।
webdunia

गेल का पहला पचासा 39 गेंद में और दूसरा 19 गेंद में बना। आईपीएल नीलामी के पहले दौर में नहीं बिक सके गेल ने मानो खुद को साबित करने के अंदाज में यह पारी खेली। उनका हर छक्का ट्रेडमार्क गेल शॉट था, जिसमें फुटवर्क कम और ताकत ज्यादा थी।

पारी के 14वें ओवर में उन्होंने हाथ खोले और लेग स्पिनर रशीद खान को लगातार चार छक्के लगाए । पहला लांग आफ पर और फिर साइटस्क्रीन के पास। करूण नायर ने 21 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 18-18 रन बनाकर आउट हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार क्लीन स्पोर्ट्स के लिए प्रतिबद्ध : राठौर