विलियमसन ने की सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारू और हरफनमौला राशिद की तारीफ

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (15:12 IST)
कोलकाता। कप्तान केन विलियमसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के जुझारुपन और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की तारीफ की।


'मैन ऑफ द मैच' राशिद ने 10 गेंद में 34 रन बनाने के बाद तीन विकेट लिए, दो कैच पकड़े और एक रन आउट किया। विलियमसन ने कहा, खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच का पासा किसी भी ओर पलट सकता था। अच्छा स्कोर बनाने का श्रेय बल्लेबाजों को जाता है। शुरुआत में हमारी पकड़ छूट रही थी लेकिन हमने जुझारुपन नहीं छोड़कर वापसी की।

उन्होंने कहा, अब हमारा फोकस फाइनल पर है। एक टीम के रूप में हम आखिरी गेंद तक लड़ते हैं और यह फिर दिखाया। राशिद इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। क्या प्रतिभा है और क्या तेवर हैं। वे अलग ही लय में थे। उन्‍होंने पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, यह प्रदर्शन सामूहिक प्रयास का नतीजा है। सभी ने अपना योगदान दिया है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और फाइनल खेलने के हकदार हैं। यह बेहतरीन मौका है और अब हमारा पूरा फोकस फाइनल पर है। राशिद ने कहा कि वे बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन पर मेहनत कर रहे थे और उन्होंने खुद पर भरोसा रखा।

उन्होंने कहा, मैं सभी विभागों में अपना शत-प्रतिशत देना चाहता था। मेरा फोकस खुद पर भरोसा रखने पर था। मैंने अपना करियर बल्लेबाज के रूप में ही शुरू किया था और मुझे पता था कि मौका मिलने पर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, यह हार पचाना मुश्किल है। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला और यहां हारना अच्छा नहीं लग रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

अगला लेख