प्लेऑफ में एंट्री के लिए कोहली इस तूफानी बल्लेबाज को टीम में लाएंगे

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (19:21 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल के इस सीजन में 12 मैचों में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने की इस टीम की उम्मीद अभी भी बरकरार है। इस टीम के 2 विदेशी खिलाड़ी मोईन अली और क्रिस वोक्स अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलने के लिए वापस स्वदेश लौट चुके हैं। मोईन अली ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया था और टीम ने उन्हें सिर्फ 2 मैचों में मौका दिया था जिसमें वे कुछ खास नहीं कर पाए, वहीं दूसरे खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने 5 मैचों मे 8 विकेट लिए हैं।


 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से इन 2 खिलाड़ियों के जाने के बाद कोहली को अपनी प्लेइंग इलेवन में बहु‍त से बदलाव करना पड़ेंगे, ऐसे में कोहली एक बार फिर से ब्रैंडन मैक्कुलम को मौका दे सकते हैं। न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया था। मैक्कुलम ने अपने पदार्पण मैच में ही धमाकेदार शतक लगाकर अपना परचम लहराया था।

 
आईपीएल के इस सीजन में ब्रैंडन मैकुलम अब तक कुछ खास नही कर पाए है। टीम ने भी उन्हे ज्यादा मौका नही दिया है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। मैक्कुलम उस तरीके की बल्लेबाजी नहीं कर सके जिसके लिए कि उन्हें जाना जाता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। मैक्कुलम ने अपनी तूफानी पारियों के दम पर कई बार न्यूजीलैंड को मैच जिताए हैं।

 
अगर विराट अपनी टीम के बचे अंतिम 2 मैचों में मैकुलम को मौका देते हैं और इस तूफानी बल्लेबाज का बल्ला चलता है तो वह अपने दम पर ही मैच का रुख पलट सकता है। शायद मैकुलम इन दो मैचों में कुछ कमाल दिखा जाए और बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुचा दे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख