आईपीएल के अनचाहे रिकॉर्ड जो कोई भी अपने नाम करना नहीं चाहेगा

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (16:39 IST)
आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते भी हैं। इसी बीच हम आपके लिए लाए हैं 10 ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड जो परिस्थितिवश किसी खिलाड़ी या टीम के नाम हो गए। क्या केएल राहुल और मनीष पांडे ने सोचा था कि वे कभी आईपीएल का सबसे धीमा अर्धशतक भी लगाएंगे? लेकिन ऐसा हुआ। आइए जानते हैं ऐसे ही रिकॉर्ड। 

 
 

1. आईपीएल के इतिहास का सबसे कम स्कोर
वर्ष 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 49 रन के स्कोर पर सिमट हो गई थी।
 
2. एक मैच में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा
वर्ष 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में डेक्कन चार्जर्स ने सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा (28) रन दिए थे, जिसमें 4 बाय, 8 लेग बाय, 15 वाइड, 1 नो बॉल शामिल है।
 

3. सबसे महंगा गेंदबाज
वर्ष 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 66 रन खर्च किए थे।
 
4. सबसे ज्यादा बार डक पर आउट
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है, जो अब तक 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
 
5. सबसे महंगा ओवर
कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ वर्ष 2013 में एक मैच में क्रिस गेल ने प्रशांत परमेश्वरन के एक ओवर में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। वह ओवर कुछ इस प्रकार था: 6, 6 (नो बॉल), 4, 4, 6, 6, 4
 

6. एक मैच में सबसे ज्यादा वाइड
वर्ष 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक वाइड बॉल (19) डाले।
 
7. आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक हार
दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का शर्मनाम रिकॉर्ड है। पिछले 10 सीजन में दिल्ली ने 82 मैचों में हार का सामना किया है और इस सीजन में भी अब तक 11 में से 8 मैच हार चुकी है।
 

8. सबसे बड़े अंतर से हार 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2017 के एक मैच में 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम मात्र 66 रन पर ढेर हो गई और मुंबई इंडियंस ने यह मैच 146 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
 
9. आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक
आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक जड़ने का साझा रिकॉर्ड केएल राहुल और मनीष पांडे के नाम दर्ज है। दोनों ने 48 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
 

10. पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन
किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्ष 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच के पहले पावरप्ले में मात्र 17 रन ही बनाए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख