रोहित और धोनी में होगा महामुकाबला

Webdunia
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (14:36 IST)
मुंबई। आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटकर उसकी कप्तानी संभाल रहे दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बीच शनिवार को होने वाले इस ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में महामुकाबला होगा।
 
आईपीएल अपने 10 सत्र पूरे करने के बाद नए कलेवर और पुरानी टीमों के साथ 11वें संस्करण में लौट रहा है। चेन्नई को सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के चलते 2 वर्ष के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ निलंबित कर दिया था। दोनों टीमें अपना निलंबन समाप्त होने के बाद आईपीएल-11 के सत्र में लौटी हैं।
 
पिछले 2 वर्षों में राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स की ओर से खेलने वाले धोनी आखिर अपने दूसरे घर चेन्नई लौट आए हैं। चेन्नई टीम ने आईपीएल नीलामी से पहले अपनी 2015 की टीम से धोनी, सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को रिटेन किया था। चेन्नई को 2 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी अब अपनी टीम की नए सिरे से शुरुआत करेंगे जिसमें कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं।
 
धोनी के सामने भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित की चुनौती रहेगी जिन्होंने पिछले साल मुंबई को चैंपियन बनाया था। मुंबई ने इस सत्र के लिए रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया था। रोहित के नेतृत्व में भारत ने हाल ही में श्रीलंका में आयोजित ट्वंटी-20 मैचों की निदहास ट्रॉफी जीती थी।
 
रोहित ने इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाली थी। रोहित ने इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ भी भारत को ट्वंटी-20 सीरीज में जीत दिलाई थी। धोनी और रोहित सीमित ओवरों की टीम में साथ-साथ खेलते हैं और लंबे समय से खेलने के कारण एक-दूसरे की रणनीति को भली-भांति जानते हैं, हालांकि धोनी निदहास ट्रॉफी को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
 
मुंबई की टीम में कई दिग्गज मैच विजेता खिलाड़ी हैं। खुद कप्तान रोहित इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं। उनके पास जसप्रीत बुमराह, जेपी डुमिनी, मिशेल मैक्लेनेगन, मुस्ताफिजुर रहमान, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
 
दूसरी ओर चेन्नई की टीम को देखा जाए तो कप्तान धोनी के साथ-साथ बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज रैना और करिश्माई ऑलराउंडर जडेजा की वापसी ने टीम को मजबूत किया है। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो इस टीम के सबसे बड़े मारक अस्त्र हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख