कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में बारिश का साया

Webdunia
मंगलवार, 15 मई 2018 (18:01 IST)
आईपीएल-11 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी। ईडन गार्डन में होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की रहेगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की थी। इस मैच में हारने वाली टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 
 
कोलकाता और राजस्थान दोनों ही टीमें अंकतालिका में 12 अंक पर हैं। दोनों ही टीमों को दो मैच और खेलने हैं। नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता (-0.189) चौथे और राजस्थान (-0.347) पांचवें स्थान पर है। ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी उसकी आगे की राह आसान हो जाएगी। कोलकाता ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को उनके घरेलू मैदान इंदौर में हराया वहीं मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने हराया है।
 
शुरुआती मैचों में हार का सामना कर रही रॉयल्स की टीम ने टूर्नामेंट आगे बढ़ने और टीम समन्वय ठीक होने के बाद काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। जोस बटलर लगातार 5 अर्द्धशतक लगाकर जबरदस्त फॉर्म में हैं और अकेले ही मैच जितवा रहे हैं। दूसरी तरफ कोलकाता का प्रदर्शन शुरुआत से लेकर अब तक मिला-जुला रहा है। सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक से लेकर लिन और रसेल अहम मौकों पर टीम को जीत दिलवाई है।
 
कोलकाता में बारिश हुई है और मैच के समय भी बारिश होने का संभावनाएं जताई जा रही है। पिच की बात की जाए तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने पर बल्लेबाज भी खुलकर शॉट लगा सकेंगे। यहां की पिच दो रंग की मिट्टी से बनी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख