कैप्टन कूल को आया गुस्सा, गेंदबाजों पर भड़के धोनी

Webdunia
शनिवार, 12 मई 2018 (22:28 IST)
जयपुर। जीती हुई बाजी हाथ से निकल जाने पर नाराज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को मिली हार के लिए सीधे तौर पर गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। राजस्थान और चेन्नई के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मैच में चेन्नई की टीम 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच गंवा बैठी थी।

टीम के लिए डैथ ओवरों में महंगी गेंदबाजी हार की मुख्य वजह बनी। चेन्नई की हार से नाराज धोनी ने मैच के बाद साफ कहा कि गेंदबाजों की गलतियों से टीम को हार झेलनी पड़ी है। धोनी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने गलतियां कीं। उन्होंने जिस तरह की लेंथ से गेंदबाजी की जरूरत थी वह नहीं की।

राजस्थान के लिए जोस बटलर की नाबाद 95 रन की पारी अहम साबित हुई जिससे टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा। कप्तान ने कहा कि हमें सही लेंथ से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। हमने इसके लिए गेंदबाजों को काफी हिदायतें भी दी थीं। हमने फूल लेंथ की गेंदें देकर 4 से 5 बाउंड्री दे दीं।

गेंदबाजों को इसके लिए काफी समझाया गया था कि किस तरह की गेंद डालनी है। खिलाड़ियों को योजनाओं का पालन करना चाहिए था। यह योजना नहीं बल्कि उसको पालन करने से जुड़ा मामला है। धोनी ने साथ ही कहा कि यह पार स्कोर था लेकिन गेंदबाजों की गलती से टीम हारी।

इस हार के कारण चेन्नई तालिका में 11 मैचों में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने से चूक गई। सीएसके कप्तान ने कहा कि हमारी एकादश ने अब तक अच्छा किया है लेकिन हमें बेहतर करने की जरूरत है। हमें योजनाओं पर ध्यान देना होगा। हमें सिर्फ क्वालीफाई नहीं करना है बल्कि जीतना भी है।  चेन्नई अब रविवार को घरेलू पुणे मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी, जो तालिका में 11 मैचों में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है और प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख