19 साल के लड़के ने छीनी शाहरुख की खुशी

Webdunia
गुरुवार, 10 मई 2018 (17:59 IST)
कोलकाता के खिलाफ 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर ईशान किशन ने मुंबई को 102 रनों की शानदार जीत दिलाई। जीत के हीरो रहे 19 साल के ईशान किशन ने कोलकाता के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। ईशान ने कुलदीप यादन के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े।
 
ईशान की इस पारी से कोलकाता के सह-मालिक और बॉलीवुड शाहरुख खान भी काफी दुखी हुए और उन्होंने अपना दु:ख ट्‍विटर पर बयां किया। ईशान ने मुंबई को धमाकेदार जीत दिलाकर शाहरुख की खुशी छीन ली। ईशान किशन बिहार के रहने वाले हैं। उनकी और धोनी की कहानी लगभग मिलती-जुलती है। धोनी की तरह ईशान भी बिहार की बजाए झारखंड से खेलते हैं। 
  
इस हार ने कोलकाता के सह-मालिक शाहरुख खान को काफी निराश कर दिया। ईडन गार्डंस में दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले को देखने शाहरुख भी आए थे, मगर जब मुंबई जीत की ओर बढ़ रही थी तो शाहरुख के चेहरे की रौनक ही चली गई। स्‍टेडियम में खड़े शाहरुख को कभी मुंह छिपाते तो कभी सिर पीटते देखा गया। 
किशन की धमाकेदार पारी के साथ ही केकेआर के हार की नींव पड़ गई थी। किशन के आउट होने के बाद मुंबई के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाजों ने छोटी और उपयोगी पारी खेलकर मुंबई का स्‍कोर 200 के पार पहुंचा दिया। केकेआर इस लक्ष्य को नहीं पा सकी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख