Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवम मावी-आवेश खान को भारी पड़ी यह गलती, फटकार

हमें फॉलो करें शिवम मावी-आवेश खान को भारी पड़ी यह गलती, फटकार
नई दिल्ली , शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (13:24 IST)
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज आवेश खान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लघंन के लिए फटकार लगाई गई है। 
 
उन्हें बीती रात फिरोजशाह कोटला मैदान में केकेआर और डीडी के बीच मैच के दौरान दो अलग घटनाओं के लिए फटकार जारी की गई। 
 
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने बयान में कहा, 'मावी और खान दोनों खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल की आचार संहिता की 2.1.7 धारा के अंतर्गत लेवल एक का उल्लघंन और सजा भी स्वीकार कर ली है।' लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है।
 
डीडी के अंतिम ओवर में मावी ने 29 रन लुटाए थे। घरेलू टीम ने केकेआर को 55 रन से शिकस्त दी थी। (भाषा)

चित्र सौजन्य : आईपीएल टी20 डॉटकॉम
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिनेश कार्तिक के इस फैसले ने जिता दिया दिल्ली को