सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब मैच की दस बातें

Webdunia
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (00:07 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब को 13 रन से हराया। सनराइजर्स ने कम स्कोर की रक्षा की।
 
1. मैच की पहली गेंद पर शिखर धवन ने थर्ड मैन पर शॉर्ट मारा तो गेंद वहां खड़े मुजीब उर रहमान के चेहरे पर लगी जिसके बाद उन्‍हें थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
 
2. हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और 5 ओवर के भीतर ही टीम के तीन प्रमुख बल्‍लेबाज पैवेलियन वापस लौट गए। 
 
3. मनीष पांडे को मिला तीन बार जीवनदान। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर अश्विन ने छोड़ा पहला कैच। उसके बाद पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रयू टाई ने छोड़ा कैच। 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कैच छोड़ा। 
 
4. तीन जीवनदान मिलने के बाद मनीष पांडे ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस आईपीएल का यह पांडे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
 
5. पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
 
6. हैदराबाद की पारी में मात्र 2 छक्के लगे। 
 
7. क्रिस गेल का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया। गेल 22 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाकर बसिल थम्पी की गेंद पर आउट हुए।
 
8. संदीप शर्मा ने 16वें ओवर में पंजाब के दो विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। उन्होने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर मनोज तिवारी को और पांचवी गेंद पर एंड्रयू टाई को पैवेलियन लौटाया। 
 
9. हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
10. यह मुकाबला जीतकर हैदराबाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, वहीं पंजाब एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गया। (Photo Courtesy : iplt20.com)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख