चेन्नई सुपरकिंग्स- सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (19:45 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपर किंग्स ने आज दिल थाम देने वाले आईपीएल टी20 के मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 रन से सनसनीखेज जीत दर्ज की। चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।
 

हैदराबाद पर चेन्नई की 4 रन से रोमांचक जीत 
हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 178 रन
अंतिम गेंद पर जीत के लिए छक्के की जरूरत 
लेकिन राशिद खान का स्ट्रोक बेकार गया
2 गेंद पर हैदराबाद को 10 रन चाहिए 
राशिद खान ने चौका जड़ डाला
3 गेंद पर हैदराबाद को 16 रन चाहिए 
राशिद खान ने ब्रावो की गेंद पर छक्का जड़ दिया
ब्रावो के ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं निकला

हैदराबाद को अंतिम 6 गेंद में चाहिए 19 रन 
क्रीज पर साहा और राशिद खान मौजूद 
 
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा...यूसुफ पठान आउट
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर यूसुफ का कैच सुरेश रैना ने लपका
18.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 157 रन
अब 8 गेंदों में हैदराबाद को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा...विलियमसन आउट
ब्रावो ने विलियमसन को 84 रनों पर अपना शिकार बनाया
विलियमसन का दर्शनीय कैच रवींद्र जडेजा ने लपका
हैदराबाद को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 33 रनों की जरूरत
यूसुफ पठान (39) का साथ देने के लिए साहा क्रीज पर पहुंचे

हैदराबाद को 15 गेंदों में जीत के लिए 36 रनों की जरुरत 
विलियमसन 84 और यूसुफ पठान 36 रन पर नाबाद हैं 

विलियमसन की कप्तानी पारी से हैदराबाद की उम्मीदें जगी
हैदराबाद को 24 गेंदों में जीत के लिए 52 रनों की जरुरत 
विलियमसन 46 गेंदों पर 81 रन पर नाबाद हैं 
यूसुफ पठान 17 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर 131 रन 

सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
करन शर्मा ने शाकिब (24) को रैना के हाथों कैच करवाया
10.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 71/4 
हैदराबाद को 57 गेंदों में जीत के लिए 112 रनों की आवश्यकता  
 
10 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 71/3
कप्तान विलियमसन 45 और शाकिब 24 रन पर नाबाद 
हैदराबाद को शेष 60 गेंदों में 112 रन की दरकार 

6 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40/3 
कप्तान केन विलियमसन 27 और शाकिब 11 पर नाबाद 
हैदराबाद को 84 गेंदों में जीत के लिए 143 रनों की दरकार 

सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा...
दीपक हुड्‍डा केवल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
मैच में दीपक चहर ने झटका तीसरा विकेट 
चहर की गेंद पर हुड्‍डा जडेजा को कैच दे बैठे
4.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 22/3
94 गेंदों में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 161 रन 

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा...
मनीष पांडे खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटे 
मैच में दीपक चहर ने दूसरा विकेट लिया 
चहर ने मनीष को करन शर्मा के हाथों झिलवाया
2.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 10/2

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट‍ गिरा... 
रिक्की भुई को दीपक चहर ने वॉटसन के हाथों कैच करवाया
पहले ओवर में हैदराबाद का खाता भी नहीं खुला और विकेट गिरा 
दीपक चहर ने पहला ओवर मैडन डाला

सनराइजर्स को जीत के लिए मिला 183 रन का लक्ष्य। रायडू ने 79 रन बनाए
चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए 182 रन 
* रायडू 79 रन बनाकर रन आउट
* चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 3 विकेट खोकर 144 रन
 
* चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा
* रैना 40 और रायडू 73 रन बनाकर क्रीज पर
* 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 137 रन
* रायडू 49 और रैना 33 रन बनाकर क्रीज पर
* 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 106 रन
* रायडू 7 और रैना 11 रन बनाकर क्रीज पर 
* चेन्नई का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 42 रन

* चेन्नई का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 32 रन
* प्लेसिस को राशिद खान की गेंद पर साहा ने स्टपिंग किया
* डू प्लेसिस 11 रन बनाकर आउट 
 
* चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा
* 3.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 14 रन। 
* भुवनेश्वर ने चेन्नई को दिया बड़ा झटका, शेन वॉटसन 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।
* दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 4 रन। 
* हैदराबाद के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। 
* शेन वॉटसन और डुप्लेसी ने चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत की। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख