Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : डेल स्टेन आरसीबी से जुड़ेंगे, नाथन कुल्टर नील की जगह लेंगे

हमें फॉलो करें IPL 2019 : डेल स्टेन आरसीबी से जुड़ेंगे, नाथन कुल्टर नील की जगह लेंगे
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (18:01 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नील की जगह लेंगे। स्टेन के टीम के साथ जुड़ने से इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम की गेंदबाजी इकाई को बल मिलेगा।
 
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक स्टेन पीठ की चोट से उबर रहे कुल्टर नील की जगह लेंगे। आईपीएल की पिछली 2 नीलामियों में डेन स्टेन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी। उन्होंने आईपीएल में पिछली बार गुजरात लॉयंस के लिए 2016 में खेला था। वे 2008 से 2010 तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 27 विकेट लिए थे।
 
आरसीबी को मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत का इंतजार है। लगातार 6 मैचों में हार का सामना करने वाली विराट कोहली की नेतृत्व वाली यह टीम शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहबाज-अंकित का कहर, कोलाज क्वार्टर फाइनल में