Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : मुंबई की लगातार चौथी जीत, पर नजरें पोलार्ड और जोसफ पर

हमें फॉलो करें IPL 2019 : मुंबई की लगातार चौथी जीत, पर नजरें पोलार्ड और जोसफ पर
, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (16:29 IST)
मुंबई। जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियंस आईपीएल के मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से खेलेगी तो सभी की नजरें वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और अलजारी जोसेफ पर लगी होंगी जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी चोट से उबरकर वापसी करेंगे। 
 
रोहित पैर की चोट के कारण 11 सत्र में पहली बार किसी आईपीएल मैच से बाहर रहे। उनकी गैर मौजूदगी में पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम की कमान संभाली और 83 रन बनाकर हार की कगार से निकालकर मुंबई को तीन विकेट से जीत दिलाई। विजयी रन 22 बरस के अलजारी जोसेफ ने बनाए जो इस साल आईपीएल की खोज साबित हुए हैं। 
 
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाने वाले जोसेफ ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं पंजाब के खिलाफ नाबाद 15 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाया।

अब देखना यह है कि एंटीगा में जन्मे जोसेफ और आक्रामक पोलार्ड इस फॉर्म को शनिवार को भी कायम रख पाते हैं या नहीं। वेस्टइंडीज के ही जोफ्रा आर्चर रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की थी। 
webdunia
मुंबई छह मैचों में चार जीत के बाद तीसरे और रॉयल्स छह मैचों में एक जीत के बाद सातवें स्थान पर है। विश्व कप टीम चयन से ठीक पहले रोहित की चोट ने भारतीय टीम प्रबंधन के लिए खतरे की घंटी बजा दी, लेकिन पोलार्ड ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ एहतियात के तौर पर इस मैच से बाहर रहे थे और कल खेलेंगे। 
 
रोहित की वापसी से न सिर्फ उनकी फिटनेस को लेकर अनिश्चितता खत्म होगी बल्कि मुंबई का मनोबल भी बढेगा। मुंबई के पास ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या और सूर्य कुमार यादव के रूप में कई भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। 
 
मेजबान के पास डैथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडोर्फ के साथ जोसेफ हैं। चेन्नई के खिलाफ कल तीन विकेट 53 रन पर गंवाने वाले रॉयल्स को इस गेंदबाजी आक्रमण से सावधान रहना होगा। रॉयल्स का कोई बल्लेबाज कल बड़ी पारी नहीं खेल सका और स्टोक्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। 
 
रॉयल्स के पास कप्तान अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं जिन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना होगा। गेंदबाजी में आर्चर के साथ जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल और लेग स्पिनर रियान पराग हैं। स्टोक्स से हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली और आरसीबी के लिए पंजाब के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला