IPL में दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया, धवन के शतक की हसरत अधूरी रह गई

Webdunia
शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (00:06 IST)
कोलकाता। शिखर धवन ने विश्व कप टीम के लिए चयन से ठीक पहले अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष 4 में जगह बनाई।
 
सलामी बल्लेबाज धवन इस प्रारूप में अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 63 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रनों की लाजवाब पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक अन्य वामहस्त बल्लेबाज ऋषभ पंत (31 गेंदों पर 46 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की जिससे दिल्ली ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे। युवा शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 65 रन बनाकर केकेआर की पारी संवारी। उन्होंने रॉबिन उथप्पा (30 गेंदों पर 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली। इनमें से 26 रन उन्होंने कैगिसो रबाडा की 9 गेंदों पर बनाए।
 
दिल्ली की 7 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 8 अंक हो गए हैं। केकेआर को 7 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। उसके भी 8 अंक हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स (12 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
धवन ने पृथ्वी शॉ (7 गेंद पर 14) के साथ मिलकर दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। शॉ ने लॉकी फर्गुसन और धवन ने प्रसिद्ध कृष्णा पर 2-2 छक्के लगाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने केकेआर के लचर क्षेत्ररक्षण का भी फायदा उठाकर पॉवर प्ले में 57 रन बनाए लेकिन इस बीच शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर (6) के विकेट भी गंवाए। दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे इन दोनों के दर्शनीय कैच लिए।
 
धवन ने कार्लोस ब्रेथवेट पर चौका जड़कर इस सत्र में अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 32 गेंदें खेलीं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसके बाद भी रन बटोरना जारी रखा और दूसरे छोर से पंत ने उनका बराबर साथ दिया। कार्तिक ने अपने तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण से इनकी लय बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा।
 
पंत ने रसेल की लगातार गेंदों पर कवर और डीप मिडविकेट क्षेत्र में क्रमश: चौका और छक्का लगाया। इससे धवन पर तेजी से शतक पूरा करने का दबाव बढ़ा, क्योंकि लक्ष्य अब करीब था। नीतीश राणा की गेंद 6 रन के लिए भेजने की कोशिश में सीमा रेखा पर कैच देने से पंत अर्द्धशतक से चूक गए लेकिन कोलिन इंग्राम (नाबाद 14) ने पीयूष चावला पर पहले चौका और फिर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और धवन को शतक से वंचित किया।
 
इससे पहले दिल्ली की तरफ से क्रिस मौरिस, रबाडा और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे ईशांत शर्मा (21 रन देकर 1) थे जिन्होंने केकेआर पर शुरू में अंकुश लगाया। ईशांत ने पारी की पहली गेंद पर ही जो डेनली का ऑफ स्टंप उखाड़कर उन्हें 'गोल्डन डक' बनाया लेकिन इसके बाद गिल और उथप्पा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। गिल ने इस बीच अपनी टाइमिंग, शॉट और समझ का अच्छा नजारा पेश किया।
 
पंत ने रबाडा की सटीक गेंद पर उथप्पा का खूबसूरत कैच लिया। 19 वर्षीय गिल ने अक्षर पटेल को निशाने पर रखा और उन पर 2 छक्के लगाए। उन्होंने पॉल की गेंद पर पटेल को कैच देने से पहले 7 चौके और 2 छक्के जमाए।
 
राणा (12 गेंदों पर 11) और कार्तिक (2) नहीं चले लेकिन रसेल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। दर्शकों को रबाडा-रसेल का चर्चित मुकाबला 16वें ओवर में ही देखने को मिल गया। रसेल ने इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर पहले चौका लगाया और फिर दर्शनीय छक्का। उनके अगले ओवर में भी रसेल के बल्ले से 2 छक्के निकले। दर्शक मदहोश थे।
 
रबाडा को आखिर में रसेल का कैच लेकर खुशी मनाने का मौका मिला लेकिन तब गेंदबाज मौरिस थे। इस वजह से आखिरी 2 ओवर में 18 रन ही बने। पीयूष चावला 14 रन बनाकर नाबाद रहे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

अगला लेख